Ticker

6/recent/ticker-posts

KORBA: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से प्रदेश के पारंपरिक खेलों के प्रति लोगों में रूचि और उत्साह बढ़ा- महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद*

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से प्रदेश के पारंपरिक खेलों के प्रति लोगों में रूचि और उत्साह बढ़ा- महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद*


कोरबा  पाली   शशि मोहन कोशला


छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से हर उम्र के सैकड़ों खिलाड़ियों को प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिला- कलेक्टर श्री झा


प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में कलेक्टर और महापौर ने गिल्ली डंडा और रस्साकसी खेल में हिस्सा लेकर जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का किया शुभारंभ


जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 6 दिनों तक अलग-अलग आयु वर्ग के लिए होंगी खेल प्रतियोगिताएं 



कोरबा 21 नवंबर 2022/ जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ कोरबा शहर के टीपी नगर स्थित प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजीव झा भी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री झा और महापौर श्री प्रसाद ने गिल्ली डंडा और रस्साकसी खेल में दाव आजमा कर जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महापौर श्री राज किशोर प्रसाद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश में पहली बार छत्तीसगढ़ के परंपरागत खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता और रुचि बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत हुई है। इससे लोगों में अपने पारंपरिक खेलों के प्रति उत्साह भी बना है। जिले में क्लब,जोन, कलस्टर और विकासखंड स्तर के खिलाड़ी जिला स्तरीय आयोजन में शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजीव झा ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न पारंपरिक खेलों को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में समावेश किया गया है। जिसमें प्रमुख बात यह है कि सैकड़ों खिलाड़ियों को इस आयोजन में हिस्सा लेने का अवसर मिला है। जिससे खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं अब शहरी क्षेत्र के खिलाड़ी पांच कलस्टर लेवल पर और ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी पांच ब्लॉक में इसमें शामिल हो रहे हैं। कलेक्टर श्री झा ने उम्मीद जताते हुए कहा कि जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी पहले की तरह जिला स्तरीय आयोजन से आगे बढ़कर संभाग स्तर और फिर राज्य स्तर पर विजेता बनेंगे। प्रतियोगिता के आयोजन अवसर पर नगर निगम के सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, जिला पंचायत के सीईओ श्री नूतन कंवर, नगर निगम के आयुक्त श्री प्रभाकर पांडे, एसडीएम कोरबा श्रीमती सीमा पात्रे सहित जिला प्रशासन, नगर निगम के अधिकारी, नगर निगम के पार्षदगण, एल्डरमैन सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। 


          जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के अंतर्गत 26 नवंबर तक विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। 14 विधाओं में 8 खेल दलीय और 6 खेल एकल स्तर पर आयोजित होंगे। जिसमें गिल्ली डंडा,खो-खो, रस्साकशी, पिट्ठूल, कबड्डी, गेड़ी, कंचा, बांटी, फुगड़ी, लंगड़ी दौड़, संखली, भौरा, लंबी कूद, बिलल्स, 100 मीटर दौड़ खेल होंगे। 21 नवंबर को 18 वर्ष तक बालक वर्ग के खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दूसरे दिन 18 वर्ष बालिका वर्ग के लिए प्रतियोगिताएं होंगी। तीसरे दिन 18 से 40 वर्ष पुरुष वर्ग के लिए, चौथे दिन 18 से 40 वर्ष महिला वर्ग के लिए। पांचवे दिन 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग और छठवें दिन 40 वर्ष से अधिक महिला वर्ग के लिए प्रतियोगिता आयोजित होगी। 

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे