Ticker

6/recent/ticker-posts

RAJNANDGAON: भेंट मुलाकात कार्यक्रम हेतु डोंगरगढ़ ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस की हुई बैठक ।

 भेंट मुलाकात कार्यक्रम हेतु डोंगरगढ़ ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस की हुई बैठक ।

➡️विधायक भुनेश्वर बघेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी की उपस्थिति में  बेलगांव में हुई बैठक  ।



       जननायक किसान हितेषी छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी भेंट मुलाकात कार्यक्रम में 15 नवंबर को बेलगांव आगमन होने जा रहा है जिसकी रूपरेखा बनाने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अहम बैठक हुई जिसमें कार्यक्रम हेतु  विस्तार से चर्चा हुई एक साल पहले मुख्यमंत्री को बेलगांव बुलाने तथा किसान न्याय  योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित करने के उद्देश्य से बेलगांव से रायपुर तक पुरे कांग्रेसी नेताओं ने पदयात्रा किया था तभी से लोगों में चर्चा हमेशा बनी रहती थी कि मुख्यमंत्री की बेलगांव आगमन होगा और भेंट मुलाकात के लिए बेलगांव को चुना इसके लिए सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को धन्यवाद ज्ञापित किए और उद्बोधन भाषण देते हुए विधायक भुनेश्वर बघेल जी ने कहा की सत्ता और संगठन मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी ने कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सभी को लाभ दिला रहे हैं यहा तक भारतीय जनता पार्टी के लोग भी हमारी सरकार की योजना का लाभ ले रहे हैं,  अन्त्या व्यवसाय अध्यक्ष  धनेश पाटिल ने कहा कि हमारे मुखिया एक किसान पुत्र है इसलिए अच्छी तरह किसानों की समस्या  को समझते हैं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री डॉक्टर थानेश्वर पाटिला ने कहा कि भेंट मुलाकात में सीधे आएंगे और आम लोगों से चर्चा करेंगे और हालचाल जानेंगे, जिला कांग्रेस के महामंत्री पंकज बांधव जी अपने अंदाज में भाषण देते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को देखने और सुनने हरगांव से व्यक्ति पहुंचे यह सुनिश्चित हो, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा ने कहा अलग-अलग जिम्मेदारी सेक्टर प्रभारियों को दिया जाएगा और सभी पदाधिकारियों ने अपना अपना राय दिए तथा आभार व्यक्त व्यापार प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष एवं ब्लॉक कांग्रेस के महामंत्री राजू सिंह राजपूत ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे बेलगांव आने से पूरे क्षेत्र का विकास होगा बैठक कार्यक्रम में उपस्थित थे डोगरगढ़ विधायक अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण श्री भुनेश्वर बघेल जी, अंत्या व्यवसाय अध्यक्ष धनेश पाटीला,प्रदेश कांग्रेस महामंत्री थानेश्वर पाटिला, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी जी,  जिला कांग्रेस महामंत्री पंकज बांधव जी, जिला पंचायत सदस्य पुष्पा वर्मा,  प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव नल्लिनी मेश्राम,  ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, डोगरगढ़ जनपद गौठान सभापति त्रिवेणी वर्मा जी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोकुल वर्मा ,फिरंगी पटेल जी, जिला कांग्रेस संयुक्त महामंत्री नेतराम साहू ,चुम्मन साहू ,कमलेश वर्मा, शिशुपाल भारती ,जोन प्रभारी राजू वर्मा, पंचराम चंदेल, ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी सामसाय टांडेकर, राजू सिंह राजपूत ,जगदेव साहू, विक्रम साहू, ओंकार सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि आरती वर्मा, फत्तू वर्मा, गौकरण वर्मा, गोकरण कोसले,  राजेंद्र श्रीवास , महिला ब्लॉक अध्यक्ष लता साहू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहेल खान, अनुसूचित जाति ब्लॉक अध्यक्ष ललित लहरें, शालिक गेडाम, अनुसूचित जनजाति ब्लॉक अध्यक्ष युवराज चंद्रवंशी, सेक्टर प्रभारी योधन दास साहू, दिनेतू  प्रकाश जांगड़े ,लाला वर्मा, खेम दास लाहरे, किर्तन मंडावी, राजेश सिन्हा, डागेश्वर वर्मा, संतोष कुमार वर्मा ,सुरेश कुमार वर्मा, रंजीत भारती, राज कुमार सिन्हा, विष्णु साहू, दीपक साहू, जीवनलाल कौशल ,कुंभ लाल वर्मा, दीपक वर्मा ,रवि कुर्रे, राजा जोशी ,गौतम वर्मा, यदु ओटी, सागर सिन्हा, मेहतरू, सुंदर ,नवल ,लिखन कुंजाम एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे ।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से 

 अनिल सिन्हा की रिपोट

Post a Comment

0 Comments