Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: बेजुबान मवेशियों को कत्लखाने ले जाते 01 आरोपी गिरफ्तार

 बेजुबान मवेशियों को कत्लखाने ले जाते 01 आरोपी गिरफ्तार


➡️ बेजुबान पशुओं को अम्बागढ़ चौकी पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से रिहा कर दिया नया जीवन

➡️ आरोपियों के कब्जे से 06 नग विभिन्न रंग, उम्र एवं हुलिये के दूध देने एवं कृषि कार्य योग्य गाय और बछिये तथा परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो क्रमांक MH 48 P 1725 किया गया जप्त।

➡️बेजुबान पशुओं को बिना चारा पानी के स्कॉर्पियो गाड़ी में ठूंस ठूंस कर भरकर क्रूरतापूर्वक ले जा रहा था कत्लखाना  

➡️जप्त पशुओं की कीमत लगभग 25,000₹, तथा वाहन की कीमत लगभग ₹500000 जुमला कीमती ₹525000

➡️आरोपी के विरुद्ध छ0ग0 कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम  एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया ➡️पुलिस की गोरख धंधे पर एक और बड़ी कार्यवाही



अंबागढ़ चौकी:- पुलिस अधीक्षक महोदय मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी वाई0 अक्षय कुमार (भा0पु0से0), अति0 पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी अर्जून कुर्रे के दिशा निर्देशन में जिले में अवैध पशु तस्करी गोरख धंधे पर नकेल कसने  अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े एवं थाना स्टाफ द्वारा विशेष मुहिम चलाकर मुखबिर सूचना के आधार पर कार्यवाही कर 01 आरोपी को 06 नग विभिन्न रंग, उम्र एवं हुलिये के  दूध देने तथा कृषि कार्य योग्य गाय एवं बछिये को कत्लखाने ले जाते रंगे हाथ पकड़ा गया, आरोपी के विरुद्ध छ0ग0 कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम  एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर माननीय जेएमएफसी न्यायालय अम्बागढ़ चौकी पेश किया गया|

*मामले का संक्षिप्त विवरण-* मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक काले रंग के स्कॉर्पियो वाहन में कुछ मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ठूंस ठूंस कर भरकर कत्लखाने महाराष्ट्र की ओर ले जा रहे हैं जो डोंगरगांव से अंबागढ़ चौकी की ओर आ रही है की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा सूचना की तस्दीक एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु तत्काल टीम रवाना किया टीम द्वारा नगर के राजीव गांधी चौक में नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान डोंगरगांव की ओर से एक काले रंग की स्कॉर्पियो आई जिसे रोककर चालक को उतरकर गाड़ी चेक कराने कहने पर गाड़ी से उतर कर भागने का प्रयास किया जिसे स्टाफ द्वारा पकड़ कर गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर 6 नग दूध देने तथा कृषि कार्य योग्य गाय बछिए मिले उक्त मवेशियों को परिवहन करने के संबंध में वाहन चालक मोहम्मद शाकिब शेख पिता रसुल्ला शेख उम्र 31 साल निवासी कामगार कॉलोनी नारी रोड नागपुर थाना जरिपटका नागपुर महाराष्ट्र से कागजात पेश करने कहा गया आरोपी द्वारा किसी प्रकार से कागजात नहीं पेश करने पर आरोपी के कब्जे से उपरोक्त पशुओं एवं वाहन को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं 11 डी ई एफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय जेएमएफसी कोर्ट अंबागढ़ चौकी पेश किया गया|

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, प्रधान आरक्षक 497 मोहम्मद यासीन शेख़, आरक्षक 919 रमेश कुमार खूंटे, आरक्षक 1609 इस्माइल खान, आरक्षक 454 सुशील राऊत एवं अन्य थाना स्टाफ का उल्लेखनीय भूमिका रहा|


 

थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े ने कहा 


*""थाना क्षेत्र में गौ तस्करी करने वालों पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है आगे भी अभियान जारी रहेगा किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा""*

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे