Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: गौठान के माध्यम से महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने का काम किया जा रहा है: ग्रामीण श्रीमती दिलमनी बाई*

 *गौठान के माध्यम से महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने का काम किया जा रहा है: ग्रामीण श्रीमती दिलमनी बाई*


*फोटो प्रदर्शनी में ग्रामीणजन उत्साह से ले रहे जनकल्याणकारी शासकीय योजनाओं की जानकारी*


*पाली जनपद पंचायत परिसर में लगाई गई योजनाओं की विकास फोटो प्रदर्शनी*


*21 दिसंबर को जनपद कार्यालय करतला में लगेगी प्रदर्शनी*


कोरबा  पाली शशि मोहन कोसला



कोरबा 20 दिसम्बर 2021/छत्तीसगढ़ सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों की विकास फोटो प्रदर्शनी विकासखण्डवार लगाई जा रही है। इसी कड़ी में आज विकासखण्ड पाली के जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में एक दिवसीय विकास फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी के माध्यम से तिवरता, लिटियाखार, पहाड़ गांव, पोड़ी, उतरदा, सेंदरीपाली, रामाकछार और सपलवा , पुटा, करतली, मुनगाडीह, दमिया, डोंगा नाला, खैराडुबान, बकसाही सहित अन्य कई गांव के लोगों ने विकास फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। ग्रामीणों विकास प्रदर्शनी में पहुंचकर शासन के विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली तथा उनसे होने वाले लाभ के बारे में जाना। विकास प्रदर्शनी में पहुंचीं पहाड़गाव ग्राम पंचायत की श्रीमती दिलमनी बाई ने कहा कि उनके गांव में भी गौठान स्थापित किया गया हैं। गौठान के माध्यम से गांव में लोगों को विभिन्न आजीविका के काम मिल रहे हैं। सरकार द्वारा गौठान के माध्यम से महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने का काम किया जा रहा हैं। फ़ोटो प्रदर्शनी में पहुंचे श्री वीरेंद्र खरे ने श्री धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा लागू धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से आम नागरिकों के लिए काफी फायदेमंद है। इस योजना से जेनरिक व अन्य दवाइयां न्यूनतम 50 प्रतिशत से अधिक के  डिस्काउंट रेट पर आसानी से मिल रही हैं। श्री वीरेंद्र ने बताया कि उनके घर में परिवार के सदस्य के लिए समय-समय पर दवाइयों की जरूरत होती है। बाहर मेडिकल दुकान में यह दवाइयां महँगी मिलती है। लेकिन श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर में यह दवाइयां सस्ती मिल जाने से आर्थिक रूप से काफी बचत होगी। ग्राम रामा कछार के अजमेर सिंह ने विकास फोटो प्रदर्शनी को बहुत ही लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि विकास प्रदर्शनी के आयोजन से हमारे गांव के लोगों सहित आसपास के गांव के लोग भी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

      फ़ोटो प्रदर्शनी में आये किसान श्री छतर सिंह ने वनोपज योजना के संबंध में जानकारी ली। अन्य ग्रामीणों ने भी शासन द्वारा लागू जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रकाशित पुस्तकों और पाम्प्लेटों को पूरी जानकारी हासिल करने के लिए उत्साह के साथ अपने पास रखे। उन्होंने कहा कि प्रचार पुस्तिकाओं को घर ले जाकर विस्तार से पढ़ेंगे और अन्य लोगों को भी योजनाओं के बारे में बताएंगे। पाली जनपद कार्यालय में आयोजित प्रदर्शनी के माध्यम से शासन के पिछले चार वर्षों के कार्याे को फोटो के माध्यम से लोगों को बताया गया। इस विकास फोटो प्रदर्शनी का ग्रामीण और युवाओं ने अधिक संख्या में आकर अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पुस्तकों, पाम्पलेट का भी वितरण किया गया। पाली में लगाए गए विकास फोटो प्रदर्शनी में छत्तीगसढ़ शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों गोधन न्याय योजना, श्री धन्वंतरी योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, बिजली बिल हाफ योजना, सुराजी गांव योजना, लघु वनोपज की खरीदी, तेंदुपत्ता संग्रहण, किसानों को न्याय योजना के माध्यम से धान का वाजिब दाम प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजनाओं और उससे राज्य में लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी और लोगों को इन योजनाओं से मिलने वाले लाभों के बारे में बताया गया। विकास फ़ोटो प्रदर्शनी में पाली जनपद अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीण, राजीव युवा मितान के पदाधिकारी व सदस्यगण, शासकीय विभागों के कर्मचारी व अन्य लोगों ने प्रदर्शनी में योजनाओं की जानकारी हासिल की। 21 दिसंबर को करतला जनपद कार्यालय में शासन के विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे