किसान मुद्दा में भी राजनीति करने वाले लोग बी जे पी कार्यकर्ता
ठाकुरटोला बेलगाँव डोगरगढ़ ग्रामीण बीमा पोर्टल में सुधार पंहुचे कलेक्टर के पास
मुद्दा हल्का न 16 बेलगाँव में ऑनलाईन का काम बहुत दिनों से बन्द हैं। भुईया का काम चल नहीं रहा बहुत किसान नामन्तरन फ़र्द बंटवारा की आदेश की कापी लेकर पटवारियों के कार्यालयों के चक्कर लगा रहे किसान इस विषय को कलेक्टर कार्यालय में जाके किसानों के द्वारा अधिकारियों पास बात रखने गए थे किन्तु किसी बीजेपी नेता द्वारा किसान मुद्दा को राजनीति की रंग देने की कोशिश की गई।ऐसी वजह से ग्रामीण हमेशा दो मत रहते हैं ।जहाँ किसानों की बात थी वहां बीजेपी के बड़े नेता को बुलाने की जरूत क्याथीं।इनको फोटो खिंचाने के लिए इतनी जल्दी थी कि 5मिनट मीडिया के लोगो के लिये नहीं रुके सिर्फ अपनी इमेज बनाने के लिए मुद्दे को ढंग से समझें नहीं रहेंगे और नेता गिरी करने के लिए पहुंच जाते हैं अभी तक प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं कर पाए है।किस मुद्दा में फोटो खिंचाए ऐसे कम पढ़े लिखें बीजेपी कांग्रेस के नाम पर लड़ाई करने वाले कोई जानकारी रहती और मुद्दों को खराब करने में तुले रहते हैं।इसी कारण से ग्रामीणों एक नही हो पाते ग्रामीणों को गाड़ी में बैठने तक किसी को पता नहीं था कि बी जे पी नेता आयेंगे राजनादगांव पहुँचे नेता गिरी चालू अपना क्रेडिट लेने की कोशिश यहां जानकारी ठाकुर टोला के साथ में गये ग्रामीण द्वारा दी गई ।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा की रिपोट
0 Comments