Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: लोगों को ठंड से सुरक्षा देने प्रशासन ने की अलाव की व्यवस्था,कंबल भी बांटे*

 लोगों को ठंड से सुरक्षा देने प्रशासन ने की अलाव की व्यवस्था,कंबल भी बांटे* 

__________________________



प्रदेश के साथ ही क्षेत्र में ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को शीतलहर से बचाव के लिए नगर पंचायत पाली में कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। वहीं कई जरूरतमंदों को कंबल का वितरण   पाली अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मनोज खांडे अपने सहयोगी नायब तहसीलदार नरेंद्र कँवर के साथ किया गया।

पाली अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मनोज खांडे अपने सहयोगी नायब तहसीलदार नरेंद्र कँवर के साथ रात्रि 9:00 बजे नगर वासियों और खानाबदोश गुजर बसर करने वाले,खुले में रहने वाले लोगों की स्थिति का अवलोकन करने के लिए नगर भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कई स्थानों पर लोगों को ठंड में ठिठुरते देखा।उनकी सुध लेकर हालचाल जानते हुए ठण्ड से निपटने उनकी व्यवस्था से रूबरू हुए। तत्पश्चात अगले ही दिन नगर के आधा दर्जन चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराई।इतना ही नहीं देर शाम स्वयं इसका निरीक्षण करने भी निकले।इस दौरान उन्होंने कई खानाबदोश मुसाफिरों, विक्षिप्त ,अर्ध विक्षिप्त,खुले में रहने वाले लोगों और जरूरतमंदों को कंबल ,गर्म कपड़े भी वितरित किए। अपने मातहत कर्मचारियों को नियमित रूप से निरीक्षण कर अलाव की व्यवस्था का इंतजाम दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए।sdm श्री खांडे के निर्देश पर नगर पंचायत के शिव मंदिर चौक , नया बस स्टैंड, रेस्ट हाउस, हॉस्पिटल, पुराना बस स्टैंड, अटल चौक, पाली बाजार, हाई स्कूल चौक आदि स्थानों पर लकड़ी मुहैया कराकर अलाव की व्यवस्था की गई है। दिसंबर में इन दिनों दिन छोटी और रात लंबी हो गई है और पाली के आसपास का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा है। ठंड का असर लोगों की दिनचर्या पर साफ दिखाई दे रहा है। ठंड से बचाव के लिए प्रशासन की इस मानवीय पहल का नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने मुक्त कंठ से सराहना किया है।


*Sdm ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण* 


एसडीएम श्री खांडे ने रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान मरीजों से उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और दवाइयों, भोजन आदि की जानकारी लेते हुए ठंड से बचाव की प्रबंधन की व्यवस्था का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने पदस्थ अस्पताल स्टाफ को मरीजों को अधिकाधिक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वे अस्पताल का नियमित निरीक्षण करने पहुंचेंगे।मरीजों के साथ इलाज मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे