Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: गौरव दिवस प्रदेश की जनता के साथ छलावा*

 *गौरव दिवस प्रदेश की जनता के साथ छलावा*


*भय, आंतक, भ्रष्टाचार और अपराध से भरा रहा है कांग्रेस सरकार का चार वर्षीय कालखंड : गीता घासी साहू**



राजनांदगांव। प्रदेश की सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार को कांग्रेस गौरव दिवस के रूप में मना रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी इसे जनता को अपमानित करने जैसा बता रही है। राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा इस सरकार ने सुंदर और शांत प्रदेश में माफिया राज, गुंडाराज और भ्रष्टाचार जैसी  अमानवीय कृत्यों की नींव रखी है। भय और आतंक का वातावरण आज पूरे प्रदेश में है लगातार लूट, मारपीट, हत्या जैसी घटनाएं हो रही है। अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। इन सब को संरक्षण देने वाली राज्य सरकार किस बात पर गौरव मना रही है। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि आखिर किस चीज का गौरव और जश्न मना रही हैं कांग्रेस पार्टी क्या महिलाओं से रेड्डी टू ईट संचालन का कार्य  छिनने का यह जश्न है,क्या युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने का हक है, क्या शराबबंदी के वादे को पूरा न करने का यह जश्न है। यदि कांग्रेस पार्टी अपने कुशासन को गौरव और जश्न के रूप में मना रही है तो वह जनता का अपमान कर रही है। यदि हम उनके 4 वर्ष के कार्यकाल को देखें तो उपलब्धि के नाम पर सिर्फ शून्य हैं। चुनाव से पूर्व इन्होंने शराबबंदी करने का वादा गंगाजल हाथ में लेकर किया था। वही शराब के लगातार नए ठेके   खोल रहे हैं और लॉकडाउन के दौरान शराब को घर-घर तक पहुंचा कर होम डिलीवरी का काम इन्होंने किया है और वादाखिलाफी इनकी सरकार का एजेंडा है। अल्पकालिक ऋण को छोड़कर किसान का एक भी पैसे का कर्जा माफ नहीं हुआ, बेरोजगारी भत्ता देने से मुकर गए, किसान और वृद्ध पेंशन नहीं मिल रही है ,अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं हुआ, एक भी वादा इन्होंने पूरा नहीं किया और उसी बात का जश्न राज्य सरकार और उनकी पार्टी मना रही है।

     केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण परिवारों को जल प्रदाय करने हेतु लक्ष्य रखा गया जो 2022 तक पूर्ण होना था वह कार्य भी अभी तक पूरा नहीं हुआ। प्रदेश वासियों से आरक्षण छीना गया यह है यही नहीं आरक्षण में कटौती करने इन्हीं की पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा याचिका लगाई बाद में उन्हें ही निगम आयुक्त आयोग में उच्च पद पर नवाजा गया। आज जनता पूछती है कि इस सरकार ने 4 वर्ष में नई सड़क,नई स्टेडियम, लाइब्रेरी क्यों नहीं बनाई ? पुरानी बनी हुई चीजें जर्जर हालात में क्यों है, सरकार मेंटेनेंस करने में क्यों असफल है। राज्य सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे छत्तीसगढ़ गौरव्न्वित हो इस सरकार के कारनामे तो छत्तीसगढ़ को 17 दिसंबर को काला दिवस मनाने मजबूर कर रहे हैं। श्रीमती साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना पर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए जाने वाले राज्यांश की राशि को भी कांग्रेस सरकार रोक रखी है जिससे प्रदेश के लगभग 16 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।अध्यक्ष गीता साहू ने आगे कहा कि प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है राज्य में केंद्र की योजनाओं से कार्य हो रहा है। जिस पर झूठा श्रेय लेने की कोशिश राज्य सरकार कर रही है। छत्तीसगढ़ को विकास की गति से दूर रखना यदि कांग्रेस  के लिए गौरव का विषय है तो उनके लिए जरूर यह गौरव दिवस हो सकता है पर एक आम छत्तीसगढ़िया के लिए यह क्षल काला दिवस है। श्रीमती गीता साहू ने आगे कहा कि राज्य सरकार द्वारा गौठान निर्माण के लिए एक भी राशि नहीं दी है वह केंद्र सरकार द्वारा दी गई राशि है।जिसका श्रेय लेकर राज्य सरकार अपनी वाहवाही लूट रही है और अपनी नाकामी को छुपाने के लिए तरह-तरह के प्रपंच रच रही है सड़क का मरम्मत भी नहीं करा पाई है और और कोई विकास कार्य नहीं करा पाई है।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

 अनिल सिन्हा की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे