Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: संगवारी क्लब शहीद ग्राम बादराटोला मे कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित*

 *संगवारी क्लब शहीद ग्राम बादराटोला मे कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित**


*मुख्य अतिथि अध्यक्ष गीता घासी साहू ने सिक्का उछालकर किया खेल का शुभांरभ**





राजनांदगांव।शहीद ग्राम ग्राम बादराटोला मे संगवारी क्लब एवं समस्त ग्रामवासियो के तत्वाधान में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव थी।संगवारी क्लब के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने मुख्य अतिथि गीता घासी साहू को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत सम्मान किया। तत्पश्चात श्रीमती गीता घासी साहू ने  सिक्का उछाल कर कबड्डी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से गांव में छिपी प्रतिभा सामने आती हैं। खेल से कई खिलाड़ियों ने भारत देश का नाम विश्व पटल पर अंकित किया है इसलिए हमारे जीवन में खेल का बड़ा महत्व है। खेल से हमें संघर्ष करने की सीख मिलती है संघर्ष करने वाले की जीत निश्चित होती है ,हार पर कभी निराश नहीं होना चाहिए और हमेशा जीत के लिए खेलना चाहिए। श्रीमती पार्वती साहू जनपद सदस्य ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें जीवन में कभी भी हार नहीं मानना चाहिए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनंदगांव, हीरेंद्र कुमार साहू भाजपा किसान मोर्चा राज., घासी राम साहू महामंत्री जिला किसान मोर्चा, श्रीमती पार्वती साहू जनपद सदस्य ,श्रीमती उषा चंद्रवंशी सरपंच, कामेश बनपेला समाज सेवी, श्रीमती नोहर चंद्रवंशी पंच, लुकेश साहू ,टुमेश साहू ,सोभा दास साहू ग्राम पटेल, दिलेश्वर साहू शिक्षक, खेमराज शिक्षक ,मनीष साहू ,मदन निर्मलकर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि, दिलेश्वर कौशिक, दिलेश्वर साहू अध्यक्ष, राकेश चंद्रवंशी उपाध्यक्ष, देवलाल कदम, ओझाराम कौशिक,घसियाराम, चिंता मंडावी ,पुनाराम निषाद, सामसाय,संचालक लुमेन्द ने मंच संचालन किया एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा की रिपोट

Post a Comment

0 Comments