Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: हासमुंद पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS)के निर्देशन में महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही*

 *➡️महासमुंद पुलिस अधीक्षक  धर्मेंद्र सिंह  (IPS)के निर्देशन में महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही* 

*➡️अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 03आरोपी गिरफ्तार* 

*➡️आरोपी के कब्जे से 11 किलो ग्राम गांजा कीमती 110000 /रुपये जप्त*


महासमुंद से आशीष गुप्ता



पुलिस अधीक्षक महासमुंद  धर्मेंद्र सिंह  के निर्देशन में  महासमुंद जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों नशीली दवाइयों व अन्य अपराधिक गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है और उक्त क्रियाकलापों में संलिप्त व्यक्तियों पर सतत निगाह रखी जा रही है जिस हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को विशेष हिदायत दी गई है इसी दौरान अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही हेतु  आकाश राव गिरिपुंजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्रीमती प्रतिभा चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना कोमाखान के थाना प्रभारी हर्ष कुमार धुरन्धर को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में दिनांक 23/01/2023 को सउनि शिव प्रसाद सिंह  हमराह स्टाफ के पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था कि जरिए मुखबीर से सूचना मिला की 03 व्यक्ति अपने पास सूटकेस में अवैध रूप से गांजा रखकर  विक्रय के लिए उड़ीसा राज्य से लेकर आ रहे हैं! बाद टेमरी नाका एनएच 353 में पहुंचकर  हमराह  स्टाफ के घेराबंदी कर पकड़े जो नाम पता पूछने पर अपना नाम (1)- अभय अग्रवाल पिता छगन लाल अग्रवाल उम्र 48 साल साकिन 20/08 मुराई मोहल्ला छावनी थाना संयोगितागंज जिला इंदौर(2) - राजू गुप्ता पिता बालाराम गुप्ता उम्र 45 साल निवासी धरमराज कॉलोनी मकान नंबर 113 थाना एरोड्रम जिला इंदौर(3)- योगेश ठाकुर पिता उमराव सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी धरमराज कॉलोनी  मकान नंबर 113 थाना एरोड्रम जिला इंदौर के होना बताया, के कब्जे मे रखे एक सूटकेस का तलाशी लेने पर अंदर में 11 पैकेट खाकी रंग के टेप में लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 110000 रूपये, व नकदी रकम 1150 रूपये मिला!जिसे विधिवत कार्यवाही कर समक्ष गवाहन जप्त किया गया  आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20(ख) ndps act का पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना कोमाखान में  अपराध क्रमांक 17/2023, धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट कायम कर रिमांड पर भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही महासमुंद पुलिस अधीक्षक  धर्मेंद्र सिंह  के निर्देशन में एवं  आकाश राव गिरिपुंजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद एवं एसडीओपी बागबाहरा श्रीमति प्रतिभा चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोमाखान निरीक्षक हर्ष कुमार धुरन्धर, सायबर सेल प्रभारी उपनिरी0 नसीम उद्दीन खान, सउनि शिव प्रसाद सिंह  आरक्षक कृष्णा पटेल, शंकर ठाकुर, डेविड चंद्राकर, सुनील यादव   का योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments