यादव ठेठवार समाज डोंगरगढ़ राज का आज कार्यकारिणी बैठक छुरिया घोघरे मे सम्पन्न
कार्यक्रम का शुभारम्भ यदुवंशी शिरोमणि श्री कृष्ण कन्हैया लाल कि पूजा अर्चना कर बैठक का शुरुवात किया गया। जिसमे समाज के राज अध्यक्ष रामकृष्ण यादव जी dwaraयादव ठेठवार समाज डोंगरगढ़ राज का आज कार्यकारिणी बैठक छुरिया घोघरे मे । जिसमे कार्यक्रम का शुभारम्भ यदुवंशी शिरोमणि श्री कृष्ण कन्हैया लाल कि पूजा अर्चना कर बैठक का शुरुवात किया गया। जिसमे समाज के राज अध्यक्ष रामकृष्ण यादव जी द्वारा भुत पूर्व डोंगरगढ़ राज अध्यक्ष चितानंद यदु जी को शाल व श्रीफल भेंट किया गया। साथ सामाजिक चर्चा को गति प्रदान करते हुए। सम्मानिय डोंगरगढ़ राज अध्यक्ष रामकृष्ण यादव जी ने समाज लोग जहाँ जहाँ शिक्षा के क्षेत्र मे पिछड़े है, उन्हें शिक्षा मे जोड़ने कि विषय को गंभीरता से लेते हुए कहा जहाँ जहाँ पर सामाजिक बंधु शिक्षा के क्षेत्र मे पिछड़े है, उन्हें आगे शिक्षा मे जोड़ने और जो भी समस्या हो समाज के प्रमुख को सुचना करे। साथ भुत पूर्व अध्यक्ष चितानंद यदु जी ने कहा स्व. दुर्गा प्रसाद यादव जी, रतिराम यादव जी द्वारा जो राजनांदगाव यादव ठेठवार समाज का जिला स्तर पर जो समाज का विस्तार करने कि सोच थी। उसे हम यादव ठेठवार समाज डोंगरगढ़ राज द्वारा इस विषय पर पहल किया जायेगा। समस्त यादव ठेठवार समाज राजनांदगाव राज, अम्बागढ़ चौकी, आउरदा राज, ठाकुरटोला राज, खैरागढ़ राज, छुईखदान राज के राज अध्यक्षो से मिलकर सभी राज के कार्यकारिणी टीम को आमंत्रण कर 26 फ़रवरी को दिन रविवार को ग्राम घोघरे मे यादव ठेठवार समाज का जिला स्तरीय बैठक किया जाएगा। उक्त बैठक मे संरक्षक रेखराम यादव जी, हेमंत यादव जी, राज उपाध्यक्ष सुरेश यदु जी, कोषाध्यक्ष खेमलाल यादव जी, सचिव सुरेश यदु जी, सहसचिव महावीर यदु जी, युवा प्रकोष्ठ से संरक्षक राजू यादव जी, युवा प्रकोष्ठ राज अध्यक्ष देवेन्द्र यादव जी , उपाध्याय शिवा यादव जी, मंशा यादव जी, मोतीराम यदु जी, डोमार यादव जी, संतोष यदु जी, रवि यदु जी सहित समस्त डोंगरगढ़ राज यादव ठेठवार समाज के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य गण उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा की रिपोट
0 Comments