Ticker

6/recent/ticker-posts

Jashpur: पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास, मयाली नेचर पार्क में युवा महोत्सव का आयोजन 12 फरवरी से ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 फ़रवरी को होंगे शामिल

 पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास, मयाली नेचर पार्क में  युवा महोत्सव का आयोजन 12 फरवरी से ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 फ़रवरी को होंगे शामिल 


जशपुर :-




 जशपुर जिले में पर्यटन के विकास के  उद्देश्य से कुनकुरी विधायक यू. डी. मिंज के मार्गदर्शन में  इस बार मयाली नेचर पार्क में  आगामी 12 फरवरी से 14 फरवरी तक होने वाले चाइम्स युवा महोत्सव का आयोजन माध्यम एम्पॉवरमेंट ऑफ ट्राईबल एण्ड रूरल ऑर्गनाईजेशन छत्तीसगढ़ द्वारा कराया जा रहा है. इससे पूर्व भी 2019 में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया था. कोविड के बाद फिर से इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.इस महोत्सव में एडवेंचर स्पॉटस-लैंड, वाटर एंड एयर एक्टीविटीज,सांस्कृतिक प्रोग्राम, गायन वादन,किसान मेला, प्रदर्शनी, क्राफ्ट, खेलकूद एवं अन्य कार्यक्रम होंगे.


इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मा.भूपेश बघेल का भी 13 फरवरी को आना सुनिश्चित हुआ है इसके अतिरिक्त इसमें अतिथि के रूप में उमेश पटेल,उच्च शिक्षा एवं प्रभारी मंत्री छ.ग. शासन,  रामपुकार सिंह, उपाध्यक्ष जनजातीय सलाहकार परिषद,विनय भगत  विधायक जशपुर,प्रकाश नायक,विधायक रायगढ़, चन्द्रदेव राय विधायक बिलाईगढ़,मोहित केरकेट्टा, विधायक पाली तानाखार, अटल श्रीवास्तव, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल,सुरेंद्र शर्मा जी अध्यक्ष कृषक कल्याण भी शामिल होंगे.


आयोजित युवा महोत्सव में बौद्धिक एवं सृजनात्मक स्पर्धाएं होंगी जिसमें चित्रकला (जूनियर सीनियर एवं ओपन) मेंहदी (जूनियर सीनियर एवं औपन) तात्कालिक भाषण (सीनियर वर्ग) शामिल होंगे. कृषक प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमें  कृषि एवं उद्यानिकी उन्नत विधि से फसल उत्पादन एवं कीट रोग प्रबचनपोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट मार्केटिंग, लघु धान्य मिलेट,पशुपालन- गाय, बकरी, सुकर, कुक्कुट, बत्तख पालन रोग प्रबंधन आहार प्रबंधन एवं दुग्ध प्रसंस्करणमत्स्य पालन मच्छन इंडियन मेजर कार्प, देसी मागुर पालन एवं रोग पहचान, बायो पलैक्स/आर. ए. एस. प्रणली द्वारा उच्च घनत्व मत्स्य पालन प्रशिक्षण दिया जायेगा.


तीन दिवसीय युवा महोत्सव में राजीव युवा मितान प्रशिक्षण व्यक्तित्व विकास एव नेतृत्व क्षमता प्रशिक्षण NRLM बिहान समूह रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण एवं संगोष्ठी का आयोजन होगा जिसमें जशपुर जैव विविधता एवं पर्यटन के अवसर विषय निर्धारित किया गया है.

इसी प्रकार संध्याकालीन कार्यक्रम में 

एकांकी (शिक्षाप्रद सीनियर एवं ओपन वर्ग ),गायन प्रतियोगिता एकल एवं सामूहिक (जूनियर एवं सीनियर वर्ग),

वायस ऑफ जशपुर कार्यक्रम होंगे.

एडवेंचर स्पॉटस-लैंड, वाटर एंड एयर एक्टीविटीज 11 फरवरी से 14 फरवरी तक,खेलकूद स्पर्धाओं में तीरंदाजी (सीनियर एवं ओपन वर्ग) आयोजित होंगे.संध्याकालीन कार्यक्रम वायस ऑफ जशपुर फोकगीत संस्कृति पर आधारित नागपुरी स्टार कलाकारों की प्रस्तुतियाँ होंगी.

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे