­

Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: पाली महोत्सव का भव्य आयोजन 18 एवं 19 फरवरी को

 *पाली महोत्सव का भव्य आयोजन 18 एवं 19 फरवरी को* 


कोरबा पाली छत्तीसगढ़ शशि मोहन कोशला


*सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दर्शकगण उठायेंगे लुत्फ, दोपहर 01 बजे से शुरू होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन*

*शुभारंभ समारोह में खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत होंगे मुख्य अतिथि*

*पहले दिन बाॅलीवुड सिंगर पलक मुच्छल, छत्तीसगढ़ी गायक अनुज शर्मा, सहदेव दिर्दो का कार्यक्रम रहेगा आकर्षण का केंद्र*



कोरबा 17 फरवरी 2023/महाशिवरात्रि के अवसर पर 18 व 19 फरवरी को पाली के केराझरिया मैदान में भव्य पाली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक प्रदर्शनियों का भी स्टाॅल लगाया जाएगा। महोत्सव में दोपहर 01 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत हो जाएगी। पहले दिन बाॅलीवुड सिंगर सुश्री पलक मुच्छल, छत्तीसगढ़ी गायक पद्मश्री अनुज शर्मा, बचपन का प्यार फेम सहदेव दिर्दो एवं कठपुतली नृत्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। पाली महोत्सव के पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा संस्कृति विभाग मंत्री श्री अमरजीत भगत शामिल होंगे। शुभारंभ समारोह मुख्य अतिथि के मौजूदगी में दोपहर 03 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं स्टाम्प) मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पाली तानाखार क्षेत्र के विधायक श्री मोहितराम केरकेट्टा, कटघोरा विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर, रामपुर विधायक श्री ननकी राम कंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, जनपद पंचायत पाली अध्यक्ष श्रीमती दुलेश्वरी सिदार, नगर पंचायत पाली अध्यक्ष श्री उमेश चंद्रा, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय, गौसेवा आयोग के सदस्य श्री प्रशांत मिश्रा, कृषक परिषद के सदस्य श्री अमन पटेल, राज्य श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री नवीन सिंह, राज्य योग आयोग के सदस्य श्री रवि बक्स, खाद्य आयोग के सदस्य श्री हरिश परसाई, छत्तीसगढ़ मछुआ आयोग के सदस्य श्रीमती अमृता निषाद, श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री नरेश देवांगन, बीज निगम के सदस्य श्री रमेश अहिर, राज्य मदरसा बोर्ड के सदस्य डाॅ. शेख इश्तियाक एवं सरपंच ग्राम पंचायत केराझरिया श्री सत्यनारायण पैंकरा शामिल होंगे। 

*सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगी शाम, पलक मुच्छल एवं अनुज शर्मा के गायिकी का दर्शकगण लेंगे आनंद -* दो दिवसीय पाली महोत्सव में इस बार भव्य आयोजन होने जा रहा है। महोत्सव के दौरान राष्ट्रीय स्तरीय कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। 18 फरवरी को बाॅलीवुड सिंगर पलक मुच्छल, छत्तीसगढ़ी गायक अनुज शर्मा और बचपन का प्यार फेम सहदेव दिर्दो आकर्षण का केंद्र रहेंगे। पहले दिन दोपहर 01 बजे स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। दोपहर 02 बजे जय बूढ़ादेव लोक कला मंच बालको द्वारा ददरिया, हुरकीबार, गौराजस झांकी आदि की प्रस्तुति दी जाएगी। दोपहर 02ः30 बजे श्री बसंत बघेल पंथी नृत्य की प्रस्तुति देंगे। शाम 04 बजे जबलपुर की टीम द्वारा शिव झांकी प्रस्तुत की जाएगी। साढ़े 04 बजे रजी मोहम्मद पियानो वादन करेंगे। शाम 04ः50 बजे बिलासपुर की टीम द्वारा कठपुतली नृत्य प्रस्तुत की जाएगी। 05ः15 बजे नासिर निंदर द्वारा सुफियाना प्रस्तुति दी जाएगी। 05ः45 बजे बाॅलीवुड डांस ग्रुप की प्रस्तुति होगी। 06 बजे सिराज खान द्वारा जसगीत, शिवभजन एवं सुगम संगीत की प्रस्तुति होगी। 06ः30 बजे सहदेव दिर्दो गायन करेंगे। 06ः45 बजे बाॅलीवुड डांस ग्रुप की प्रस्तुति होगी। 07 बजे पद्मश्री अनुज शर्मा छत्तीसगढ़ी गायन प्रस्तुत करेंगे। 08ः15 बजे बाॅलीवुड गायिका पलक मुच्छल अपनी गायिकी की प्रस्तुति देंगी। 

*पाली महोत्सव में विभिन्न विभाग व संस्थानों के लगेंगे स्टॉल -* पाली महोत्सव के दौरान विभिन्न शासकीय  विभागों व औद्योगिक संस्थानों की ओर से स्टाल भी लगाए जाएंगे। महोत्सव में जिनके स्टाल लगेंगे उसमें पुलिस कंट्रोल रूम (निजात), एनटीपीसी, बाल्को, एसईसीएल, क्रेडा, सीएसईबी, पीएचई, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, आदिवासी विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग ( फूड स्टॉल), महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (जिला पंचायत), कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, उद्यानिकी विभाग मत्स्य पालन विभाग पशु चिकित्सा विभाग नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, विभाग(उत्पाद) के स्टॉल लगेंगे।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे