लोकेशन डॉडी लोहरा
जिला बालोद
संजय कुमार
मां-बेटे ने की पिता की हत्या, शव को बोरी में भरकर जंगल में फेंका – 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
डौंडीलोहारा/बालोद।
थाना डौंडीलोहारा क्षेत्र के ग्राम गुरामी में मिले अज्ञात शव की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या के इस मामले में मृतक की पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने मिलकर घर में धारदार औजार बसुला से सिर और चेहरे पर वार कर हत्या की थी।
घटना का खुलासा
दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को ग्राम गुरामी के कोटवार कुशल राम गर्वे ने सूचना दी कि गांव के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। शव के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। सूचना पर पुलिस, एफएसएल टीम, सीन यूनिट और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
साइबर प्रहरी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मृतक की फोटो प्रसारित कर पहचान कराई गई। मृतक की पहचान भूषण नेताम (53 वर्ष), निवासी ग्राम अरजपुरी, थाना मंगचूवा, जिला बालोद के रूप में हुई।
जांच में निकला पारिवारिक विवाद का मामला
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक भूषण नेताम का उसके बेटे लिलेश नेताम (23 वर्ष) और पत्नी सकुल बाई नेताम (44 वर्ष) के साथ आए दिन विवाद होता था। घटना वाले दिन शराब पीने के बाद हुए झगड़े में बेटे लिलेश ने अपनी मां के साथ मिलकर पिता के सिर और चेहरे पर बसुला से हमला कर हत्या कर दी।
इसके बाद दोनों ने शव को छिपाने के लिए बोरी में भरकर मोटरसाइकिल (CG 07 AL 792) से जंगल ले जाकर फेंक दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की बारीकी से विवेचना की। आरोपी बेटे लिलेश नेताम से घटना में प्रयुक्त बसुला और मोटरसाइकिल जब्त की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक अनिल राम यादव, प्रधान आरक्षक अरविंद यादव, वीरेंद्र साहू, प्रतिमा ठाकुर, विनोद अजय, लाल वर्मा, रविशंकर देशलहरे, धरम भूआर्य, भुवनेश्वर मरकाम, संदीप यादव, आकाश डुबे, भूपसिंह साहू एवं सायबर सेल बालोद का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

0 Comments