Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: जिला किसान मोर्चा की जंबो कार्यकारिणी घोषित*

 *जिला किसान मोर्चा की जंबो कार्यकारिणी घोषित*

 *आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को जिताने का संकल्प*



 बालोद :-आज भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला बालोद का पुनर्गठन जिला भाजपा प्रभारी मधुसूदन यादव भाजपा अध्यक्ष कृष्ण कांत पवार प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू प्रदेश के अनुशंसा पर किया गया जिसमें किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष  तोमन साहू

उपाध्यक्ष रमेश सोनवानी उपाध्यक्ष लीला राम सोनबेर उपाध्यक्ष टीकाराम सांवरे उपाध्यक्ष भगतराम बढ़ई उपाध्यक्ष मदन साहू

महामंत्री हेमंत साहू

महामंत्री मनोहर सिन्हा मंत्री संदीप बाजपेई मंत्री टुकेशवर पांडे मंत्री धर्मेश साहू मंत्री जीत नेताम मंत्री  शंकर साहू कोषाध्यक्ष  रोमन सोनकर सह कोषाध्यक्ष  शिवेंद्र देशमुख प्रचार प्रसार मंत्री  छगन साहू सह प्रचार प्रसार मंत्री चित्रसेन साहू

कार्यालय प्रभारी राम स्वरूप यादव

सह कार्यालय प्रभारी मनु लाल झोरी मीडिया प्रभारी अनिल साहू मीडिया सह प्रभारी  सोहन यादव सोशल मीडिया प्रभारी भूपत हटिले सोशल मीडिया सह प्रभारी तुषार मिनपाल जिला प्रशिक्षण प्रमुख प्रेम साय कलिहारी जिला लाभार्थी योजना प्रमुख मुरली साहू जिला आंदोलनात्मक प्रमुख  हिंसा राम जिला किसान पंचायत संयोजक/सह संयोजक प्रमुख  नेतराम राम साहू जिला कार्यकारिणी सदस्य* हैं नरेंद्र हिरवानी डा लक्ष्मी कांत नारायण ढाल सिंह साहू भोलाराम साहू

प्रहलाद सूर्यवंशी

एवन साहू कन्हैया लाल यादव

श्रीमती ममता गजेंद्र

 मेवा पटेल संबंध नेताम श्रीमती पुस्पा देवागन श्रीमति सरिता यादव श्रीमति ममता साहू सी एच मुरली

दुलारु राम समन्ध नेताम इसी तरह *मंडल अध्यक्षों* का पुनः मनोनीत किया गया जिसमें अर्जुंदा मंडल से ओंकार सिंन्हा

खेरथा मंडल से चैतन्य निषाद डौंडीलोहारा मंडल से सुरेश देशमुख

गुंडरदेही मंडल से टीकाराम निषाद

डौंडी मंडल से  मितेंद्र वैष्णव बालोद ग्रामीण से गणेश साहू

गुरुर मंडल से पन्ना साहू दल्ली राजहरा मंडल से  उमेश कुमार विश्वकर्मा बालोद शहर से  दिनेश साहू इसी तरह मंडल प्रभारी सह प्रभारी की नियुक्ति किया गई है जिसमें बालोद शहर मंडल प्रभारी टुकेश्वर पांडे सह प्रभारी शिवेंद्र देशमुख बालोद ग्रामीण मंडल प्रभारी लीलाराम सोनबेर सहप्रभारी राम स्वरूप यादव

गुरुर मंडल प्रभारी मनोहर सिन्हा सहप्रभारी धर्मेंश साहू

गुंडरदेही मंडल प्रभारी  हेमंत साहू सहप्रभारी  संदीप बाजपेई

अर्जुंदा मंडल प्रभारी  रमेश सोनवानी सहप्रभारी मुरली साहू खेरथा मंडल प्रभारी रोमन सोनकर सह प्रभारी प्रेमसाय कलिहारी डौंडीलोहारा मंडल प्रभारी भगतराम बढाई सह प्रभारी  हिंसा राम डौडी मंडल प्रभारी छगन साहू सह प्रभारी शंकर साहू दल्ली राजहरा मंडल प्रभारी टीकाराम सांवरे सह प्रभारी जीत नेताम आमंत्रित सदस्यों में शिवगिरी शिव गिरी चुरेंद्र विजय सोनकर देवलाल सिन्हा दिलीप कोठारी भूपेंद्र साहू कमलेश साहू केशव धनकर नारायण कोला विनोद चंद्राकर कुंज लाल साहू देवनारायण सिन्हा कल्याण सोनवानी बहादुर चूरेंद्र भूपत बघेल श्रवण देवांगन अवध राम साहू दयाराम सिन्हा भूपेंद्र यादव ओम प्रकाश साहू शशिकांत साहू भूपेंद्र साहू हरीश चंद्र साहू आदि को जवाबदारी दी गई है।जिला कार्यकारिणी गठन के उपरांत जिलाध्यक्ष तोमन साहू ने कहा कि आगामी विधानसभा को देखते कर्मठ कार्यकर्ताओं को किसान मोर्चा में जवाबदारी दी गई है अतः मोर्चा संभालने के लिए अब अपनी कमर कस ले जिस प्रकार भूपेश सरकार किसानों को छल कपट कर सरकार बनाई है उस सरकार को उखाड़ फेंकने में किसान मोर्चा अपनी महती  भूमिका अदा करेगी

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे