Ticker

6/recent/ticker-posts

Pithora: दुर्घटना को लेकर बी ए एस सी पी एल सतर्क

 संवाददाता राजा बाबू उपाध्याय की रिपोर्ट


दुर्घटना को लेकर बी ए एस सी पी एल सतर्क



पिथौरा झलप /- टोलप्लाजा के अंतर्गत हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं के लिए निशुल्क एम्बुलेंस नजदीक स्वास्थ्य केंद्र पहूँचाने का कार्य सुचारु रुप संचालित है बीएससीपीएल ढाक टोलवेज लिमिटेड महासमुंद सेशु प्रसाद टोल मैनेजर ने बताया अगर आप टोल-वे पर यात्रा कर रहे हैं तो पेट्रोल से लेकर एंबुलेंस तक की मिलती हैं कई सुविधाएं भी अब देशभर में टोल-वे का जाल सा बिछ गया है. आप अगर किसी नेशनल हाईवे से जा रहे हैं|तो रास्ते में टोल प्लाजा से आपके वाहन का गुजरना तय है| कि जब आप टोल-वे से यात्रा करते हैं तो आपको कई सुविधाएं भी मिलती हैं, जिसमें कुछ एकदम फ्री होती हैं तो कुछ वाजिब मूल्य पर लेकिन ये सुविधाएं बहुत काम आ सकती हैं एंबुलेंस की सुविधा हाईवे पर सड़क मरम्मत करते समय व्यक्तियों को आहत होने पर भी तुरंत इलाज के लिए सुविधा मिलेगी साथी आम पब्लिक के लिए भी सुविधा उपलब्ध रहेगी मेडिकल इमरजेंसी नंबर पर काल से 10 मिनट में आती है एंबुलेंस - नेशनल हाईवे पर यात्रा के दौरान अक्सर मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति बन जाती हैं. यानी आप या आपके साथ यात्रा कर रहे लोग बीमार हो सकते हैं. ऐसे में मेडिकल इमरजेंसी फेन नंबर पर कॉल करें. आपके कॉल के 10 मिनट में एम्बुलेंस की सेवा उपलब्ध हो जाती है राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की एंबुलेंस उपलब्ध कराने वाली हेल्पलाइन का नंबर 1033 जब इस नंबर पर बात की गई तो हेल्पलाइन ने बताया कि ये सुविधा बिल्कुल मुफ्त है. एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंचती है. अगर हल्की फुल्की चिकित्सा की जरूरत है तो ये तुरंत दी जाती है, अन्यथा एंबुलेंस तुरंत आपको निकटवर्ती अस्पताल या नर्सिंग होम तक पहुंचा देती है।

Post a Comment

0 Comments