Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: जल जीवन मिशन की पात्रता से 20 से कम घरों की बसाहटें बाहर , पहाड़ी कोरवा हो सकते हैं वंचित

 जल जीवन मिशन की पात्रता से 20 से कम घरों की बसाहटें बाहर , पहाड़ी कोरवा हो सकते हैं वंचित


कोरबा  पाली छत्तीसगढ़ शशि मोहन कोशला



आकांक्षी जिला कोरबा में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की टाइमलाइन सितम्बर 2023 तक एक लाख   97 हजार 658  परिवार में घरेलू कनेक्शन लगाने की कवायद शुरू हो गई है।799 करोड़ 29 लाख  57 हजार की लागत से  10 हजार 88 योजनाओं के जरिए इस लक्ष्य को हासिल किया जाएगा। लेकिन 20 से कम घरों के बसाहट योजना ले लाभ से वंचित रह जाएंगे। 


20 से कम आबादी की बसाहटें योजना से बाहर 


जल जीवन मिशन का लाभ ऐसे बसाहटों में बसी आबादी को नहीं मिलेगी जिनमें 20 परिवार से कम की बसाहटें हैं। जल जीवन मिशन की गाइडलाइंस में ऐसे बसाहटों को योजना से लाभान्वित करने के मापदंड में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि आदिवासी बाहुल्य कोरबा जिले की मूल बाशिंदे जिन्हें पहाड़ी कोरवा कहते हैं इससे प्रभावित हो सकते हैं। अभी भी कोरबा के लेमरू ,अजगरबहार ,देवपहरी,श्यांग क्षेत्र में दर्जनों छोटी छोटी  बसाहटें हैं जिनमें 20 से कम घर हैं। निश्चित तौर पहाड़ों में बसे इन पहाड़ी कोरवाओं तक रनिंग वॉटर पहुंचाना दुष्कर कार्य है।

Post a Comment

0 Comments