Ticker

6/recent/ticker-posts

Janjgir: प्रेस विज्ञप्ति

 प्रेस विज्ञप्ति

कला कौशल साहित्य संगम के वार्षिक साहित्य सम्मेलन व शुभदा प्रकाशन के सम्मान समारोह बाराद्वार मंगल भवन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम तीन सत्रों में सम्पादित हुआ प्रथम सत्र में चन्द पर आधारित चर्चा परिचर्चा नियत था । प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि गोप कुमार मिश्र सेवा निवृत्त उप महाप्रबंधक भारतीय विमान पत्नी प्राधिकरण सीतापुर उ प्र अध्यक्षता दिनेश रविकर जी टेक्निकल सुपरिटेंडेंट आई आई आई टी रांची झारखंड ने किया छन्द माल्या परिकल्पना प्रतिमा प्रकाश कुम कूम  झारखण्ड ने इस विषय पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत चर्चा की छन्द विधा में पारंगत विभिन्न प्रदेशों के विद्वानों ने छांदिक रचना का पाठ किया ।



     द्वितीय सत्र के मुख्य आतिथि नगर पालिका बाराद्वार के अध्यक्ष रेशमा विजय सूर्यवंशी जी थे यह सत्र अतिथियों एवं साहित्यकारों के सम्मान सत्र था पं रामेश्वर शर्मा वरिष्ठ साहित्यकार इस सत्र के कार्यक्रम अध्यक्ष थे । सम्मान समारोह उपरांत कवियों के द्वारा काव्य पाठ किया गया प्रतिभा त्रिपाठी प्रतिमा प्रसाद कुम कुम संतोषी महन्त, संदीप भारती होरी, कुमार कार्बनिक विजय तिवारी बिजेंद्र कुर्रे  महेश राठोर हजारी लाल कुर्रे विनय पाठक मयंक शर्मा सहित छत्तीसगढ एवं विभिन्न प्रदेशों से आये हुए कवियों ने रचना पाठ किया ।

   तृतीय सत्र में पुस्तकों का विमोचन वह कार्यक्रम का समापन सत्र था ।

  इस सत्र के मुख्य अतिथि संजय पाण्डेय वरिष्ठ साहित्यकार व प्रगतिशील लेखक मंच के संस्थापक अध्यक्ष संजय पाण्डेय थे ।इस सत्र की अध्यक्षता अरुण कुमार तिवारी प्रदेशाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ ने किया ।  विशिष्ट अतिथि काला रूप में डा राघवेंद्र राठौर राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक व ख्याति नाम ज्योतिषी थे ।कला कौशल साहित्य संगम के संस्थापक अध्यक्ष कौशल महन्त द्वारा रचित पुस्तक विवेकामृत भाग3 , दस सप्तमी एक परिचय, शौर्य कौशल , महिमा वीर नारायण के,प्रतिभा सुमन,अंतरमन केभाव छंदमाल्य भाग 2छंद माल्यविवरणिका आदि का विमोचन हुआ ।कला कौशल साहित्य के अध्यक्ष के संयोजन वह प्रगति शील लेखक मंच के मार्ग दर्शन में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रवक्ता जगबन्धु यादव ने भविष्य में भी सहयोग बनाते रखनें की कपिल की ।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे