Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: बादराटोला में हो रहा है अवैध रेत परिवहन

 बादराटोला में हो रहा है अवैध रेत परिवहन



रेत माफियों ने दिखया गांव से संगठन का धमकी मीडिया कर्मी जाके जानकारी लेनी चाही तो उनको गांव के प्रमुखों को पैसा दे के रेत निकासी करना बताया 

किन्तु गांव प्रमुखों से बात किया गया तो गोल मटोल जवाब देने लगे जिसमे बीजेपी नेता हिरेन्द्र साहू का नाम सामने। आया है गॉव के रेत को  एस्टाक करना बताया है।

ऐसे जन हित मे काम करने का दिखवा करने वाले नेताओं का असलियत सिर्फ प्रेस वाले सामने ला सकते हैं ।जिसका कई उदाहरण हैं उसके बाद प्रेस वाले की गलत बोलते हैं जन प्रतिनिधि का काम कम रेत माफियो और दलाल जनता को लूटने का काम कर रही हैं।इनके बारे में अच्छे खबर लगाओ तो ठीक नही तो जनाब नाराज हो जाते है राजनीति कर सबक सिखाने की कोशिस करते है।हमारा काम है सही दिखाना चाहे जो भी हो।ऐसे लोगो पर कार्यवाही नही होती हमारे अधिकारियों की कमजोरी को दर्शाती है।नही तो इन लोगो की हिम्मत नही होती कुछ राजनीतिक दल के लोग गांव सगठन को गलत तरीके से उनका लाभ लेते है।मीडिया कर्मी को धमकाते है।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से 

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments