Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: राजनादगांव बादराटोला पूल निर्माण में हो रहा हैं भ्ष्टाचार

 राजनादगांव बादराटोला पूल निर्माण में हो रहा हैं भ्ष्टाचार




जामरी हरनसिधि मार्ग पर पूल निर्माण लापरवाही देखने को मिलाअधूरे बना पुल पे रास्ता बनाया गया हैं ।जिसमें रात में धोखे से पुल में गाड़ी चला भी सकते है ।रोड डायवर्सन की जगह कोई दिशा निर्देशित करने वाला बोर्ड नहीं। लगाया गया है।जिसमें किसी आने जाने वाले राहगीरों कि जान का खतरा हो सकता हैं।जनाब ठेकेदार और अधिकारी को इससे क्या मतलब सरकारी पैसा मिल रहा हैं।घर बैठे रोटी तोड़ रहे हैं।जनता की हित सोंचने की फुरसत कहा है।जिस जनता के नाम से पैसा मिलने वाले लोगो के लिए एक सूचना बोर्ड नही लगा पा रही हैं।ऐसे गधे लोगो को सरकार ठेका देते हैं।पढ़े लिखे लोग फालतू घूम रहे हैं।लाखों करोड़ों में ठेका  लेने के बाद भी इन इनके पास बोर्ड लगाने के लिए पैसा नहीं हैं डूब मरोअधिकारी ठेकेदार और सरकार अपनी जेब भरने के लिए विकास का काम करवा रहे हैं।अशिलियत यही हैं।जनता के हित के परवाह नहीं काम नहीं देना चाहिए।बदराटोला पल निर्माण गुणवत्ताहीन मैट्रीयल का उपयोग किया जा रहा हैं।जे के लछमी सीमेंट का उपयोग किया जा रहा हैं।जो कि बोरी में जम गया है।अपने घर बनाने के उपयोग नही करते उसे सरकारी काम में डाल रहे हैं ।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से 

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments