Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: डौंडीलोहारा मेंट संध का बैठक संपन्न हुआ

 डौंडीलोहारा मेंट संध का बैठक संपन्न हुआ



बालोद (डौंडीलोहारा):- ब्लाक मनरेगा मेंट संघ डौंडीलोहारा पं क्र-23196/12 के तत्वावधान में मां दंतेश्वरी प्रागंण पर मासिक बैठक रखा गया। जिसमें संघ को गति प्रदान करने एवं संघ से जुड़े हुए सभी पंजीकृत सदस्यों का फोटो युक्त पहचान पत्र बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। मनरेगा विभाग के जमीनी अधिकारी हमारे मेंट साथियों द्वारा बताई गई है कि मनरेगा कार्य में कठिन मेहनत करने के बाद भी मजदुरी में कटौती किया जा रहा है यहां तक कि पानी पिलाने वाली माताओं का भी मजदुरी में कटौती किया जा रहा है और तो और हमारे मेंट साथियों का भी मजदुरी में कटौती किया जा रहा है जबकि मेंट साथी दो दिन अतिरिक्त कार्य करता है जैसे मांग पत्र भरना और अंत में मस्टररोल संधारण करना तथा मोबाइल मानिटिरिंग भी अपने खर्चे से करता है। जबकि मेंट साथियों को शासन प्रशासन से मनरेगा विभाग द्वारा वाउचर से भुगतान किया जाना चाहिए। इस विषय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डौंडीलोहारा को कई बार निवेदन पत्र दिया गया है। परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। संघ द्वारा केबिनेट में बदलाव किया गया है जैसे विशाल देवांगन  को सलाहकार मति कविता चतुर्वेदी  को महिला उपाध्यक्ष, संतोषी खरे एवं धीरपाल सिंह केराम को संगठन सचिव,पुरंजन साहू को संगठन मंत्री एवं रेशमा पटेल को महिला संगठन सचिव बनाया गया। आज के बैठक में शामिल हुए अध्यक्ष  विष्णु कोठारी , उपाध्यक्ष कीर्तन देवांगन, सलाहकार  विक्रम साहू , संरक्षक  जगतपाल सिन्हा  सचिव  ढाल सिंह साहू , कोषाध्यक्ष  ओंकार साहू सह सचिव एवं मीडिया प्रभारी प्रीतम साहू  , गौतम भास्गौरी ,नंद कुमार कोर्राम, केशव गांवरे,जीवराखन साहू, नकुल चन्द्राकर, नेहरू कोसमा, ममता देवहारी, सुनैना सिन्हा,सरोज यादव, नागेश्वरी बेल्सर, रामेश्वर उर्वशा,मीरा निषाद, अनिता शांडिल्य , शशि बाई सिन्हा, हरखु देशमुख, दीनदयाल भंडारी, नंदलाल देशमुख, एवं अन्य मेंट साथी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments