Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: परिवहन कार्य बंद होने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवहन समिति*।

 दुर्गूकोंदल 

कमल सिन्हा 


*परिवहन कार्य बंद होने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवहन समिति*।  




  दुर्गूकोंदल।     चेमल माइंस में परिवहन कार्य बंद होने के कारण ट्रक मालिक परेशान हैं। चेमल समिति के सहारे ट्रक चलाने वाले इन दिनों परिवहन कार्य बंद होने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। चेमल में पुरानी समिति परिवहन कार्य चालू रहे यह चाहती है। एक नई समिति अपनी एजेंडे को पूरा कराने सड़क पर उतरी है। वर्तमान में आंदोलनरत समिति की मांग को पहल करने कंपनी सामने नहीं आ रही है। इधर जिला कलेक्टर भी गंभीर नहीं हैं। इस कारण परिवहन कार्य बंद है। और ट्रक मालिक परेशान हो गए हैं। इधर परेशान ट्रक मालिक क़र्ज़ से तंग आकर जिला प्रशासन को ट्रक की चाबी सौंपने की तैयारी कर रहे हैं।                     चेमल समिति की ट्रक मालिक रामचंद्र कल्लो, बिहारी मंडावी, बिरेन्द्र सलाम, संजय पटेल, मनीष नरेटी, छबीलाल नरेटी, शामसिंग नरेटी, मानसू आचला ने बताया कि चेमल माइंस में परिवहन कार्य बंद है। परिवहन बंद होने से ट्रकें खड़े हैं। किश्त का बोझ बढ़ती जा रही है। कलेक्टर, एसडीएम, विधायक से मिलकर परिवहन कार्य बहाल करने की मांग कई बार किये हैं। लेकिन कलेक्टर, एसडीएम, विधायक भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। हमने निर्णय लिया है, कि चेमल समिति के सभी ट्रक मालिक अब जिला कलेक्टर को‌ ट्रक की चाबी सौंपकर ट्रक किश्त की भरपाई करने की मांग करेंगे।

Post a Comment

0 Comments