Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: खंडीघाट बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले 22अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन ग्राम भेजर में चल रही है।

 खंडीघाट बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले 22अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन ग्राम भेजर में चल रही है।



कलेष  जैन् दुर्गूकोंदल __ अब तक 41दिन की समय बीतने के बाद भी शासन प्रशासन गंभीर आंदोलन को गंभीरता से नहीं ले रही है। अब खंडीघाट बचाओ संघर्ष समिति 5जून को ब्लाक मुख्यालय दुर्गूकोंदल में चक्काजाम करने का निर्णय लिया है।                                        समिति के अध्यक्ष शंकर नरेटी, सचिव मनीष तुलावी, बहादुर तुलावी, लालजी पुड़ो, सोमा आचला, जयसिंह हिड़को, ग्राम सभा अध्यक्ष सोमाराम आचला, बुधराम नरेटी, धनेश तुलावी ने बताया कि 22 अप्रैल से नये खदान और रेलवे लाइन को निरस्त करने की मांग को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शासन प्रशासन को इसकी सूचना दिये हैं, फिर भी छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन हमारी आंदोलन को गंभीरता से नहीं ले रही है। इसलिए हमारी समिति ने निर्णय लिया है, कि 5जून को पर्यावरण दिवस पर विकासखंड मुख्यालय दुर्गूकोंदल में चक्काजाम करेंगे। चक्काजाम करने की लिखित सूचना तहसीलदार दुर्गूकोंदल को दिये हैं।

Post a Comment

0 Comments