Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: पुष्प स्टील एवं माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर वादाखिलाफी का बेबुनियाद आरोप

 पुष्प स्टील एवं माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर वादाखिलाफी का बेबुनियाद आरोप                  

  कलेष जैन___दुर्गुकोंडल 2 जून 2023 जनसम्पर्क अधिकारी सूर्य शेखर तिवारी एंव राकेश राठौर द्वारा जारी वास्ते पुष्प स्टील एवं माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड

 पुष्प स्टील एवं माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड पर वादाखिलाफी का बेबुनियाद आरोप



 पुष्प स्टील एवं माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड में उत्पन्न बाधा को लेकर माननीय उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 22.5.23 से व्यथित डेमोक्रेटिक श्रमिक संघ द्वारा बाहर से लाये गए लोगों के साथ मिलकर श्रमिक अशांति का वातावरण निर्मित करने की चेष्टा की जा रही है जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को आरोपित कर सरकार के विरूद्ध विद्रोह का प्रयास किया जा रहा है दिनांक 31.5.23 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भानुप्रतापपुर के कार्यालय में आयोजित वार्ता में असफल होने पर ए एस पी, तहसीलदार  अनुविभागीय अधिकारी एंव कम्पनी के प्रतिनिधि मंडल से अभद्रता करने की कोशिश की गई और थाना की घेराबंदी कर आतांक का माहौल बनाने का अपराधिक कार्य किया गया है, प्रशासनिक अधिकारीयों की सुझ  बुझ से गंभीर घटना नहीं हो पाई, कम्पनी और मजदूर कल्याण समिति खंडीघाट एडगुड/चेमल के मध्य प्रभावी करार के अन्तर्गत खदान के प्रभावित पांच गांव के मजदूरों को चक्रानुक्रम में दो सप्ताह का रोजगार खदान के अनुषांगिक काम में संविदा श्रमिक के रूप में  दिया गया है, जिसकी सहमति जिला प्रशासन, समिति, सरपंच, पटेल,गाया और कम्पनी के बीच विचार विमर्श उपरांत सर्व सहमति से हुई है। समिति के कुछ चिन्हित मजदूरों द्वारा आंचलिक स्तर पर लोगों को रोजगार, महिलाओं को खदान में काम दिलाने का झुठा प्रलोभन देकर लाखों रूपया वसूल किया जा रहा है, महाराष्ट्र से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग से पंजीकृत राजनैतिक पार्टी द्वारा श्रमिक संघ बनाकर आगामी विधानसभा चुनाव में राजनैतिक उपस्थिति इस क्षैत्र में दर्ज करने के षड्यंत्र कारी मंशा से की जा रही है, इसी आशय से चर्चा में उपस्थित अधिकारियों से सामुहिक अभद्रता की गई है, ज्ञात हो की सहमति के करार पर  समिति के अनुशंसित श्रमिकों पर  व्यवसायिक संघ अधिनियम 1926 के प्रावधान आकषिर्त नहीं है फिर भी औधौगिक विवाद अधिनियम के अन्तर्गत शिकायत प्रस्तुत कर औधोगिक विवाद षड्यंत्र उत्पन्न किया गया है, जिसका विरोध प्रभावी समिति द्वारा समक्ष क्षेत्रीय श्रमायुक्त, रायपूर किया गया है, जो की विचाराधीन है इसके बावजूद उपद्रवियों द्वारा सार्वजनिक रूप से हिंसक आचरण कर क्षेत्र में श्रमिक अशांति का माहौल निर्मित किया जा रहा है, जबकी कम्पनी 12.4.24 से करार के अनुसार सभी ठेका श्रमिकों को अनुषांगिक कार्य में चार सप्ताह का रोजगार देने वाली है।

Post a Comment

0 Comments