*राजस्व विभाग कि टीम पहुंचने से पहले रेत तस्कर फरार..*
*दुर्गुकोदल ब्लाक के भेलवापानी में अवैध रेत खनन का मामला*
दुर्गुकोन्द्ल्__अधिकारियों के लापरवाही एवं संरक्षण के चलते जिले में अवैध रेत उत्खनन का कार्य थमने का नाम नही ले रहा है। पूर्व में तुड़गे, चवेला, चिहरो, चेमल और अब एक महीने से ग्राम पंचायत परभेली के आश्रित गांव भेलवापानी में रेतमाफ़िया द्वारा प्रतिदिन भारी मात्रा में रेत उत्खनन करते हुए शासन को लाखों की क्षति पहुँचाई जा रही थी। सूत्रों के अनुसार इसके लिए रेत माफियो के द्वारा संबंधित विभाग को भारी भरकम राशि कि भेट भी चढ़ाई जा रही थी। इसी वजह से खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग कार्यवाही करने में रूचि नहीं ले रहे थे। जबकि अधिकारियों को कई बार फोन द्वारा सुचना दी जा चुकी थी। अखबारों में खबर प्रकाशित होने के बाद राजस्व विभाग का टीम गठित कर मौके पर भेजा गया पर वहां न तो रेत तस्कर मिले और न ही कोई वाहन दिखी।
0 Comments