Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: अंचल के विभिन्न स्कूलों में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया◆◆◆◆:

 अंचल के विभिन्न स्कूलों में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया◆◆◆◆: 


आशीष गुप्ता ब्यूरो रिपोर्ट महासमुन्द





विकासखंड सरायपाली के विभिन्न विद्यालयों में 9 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योगाभ्यास का कार्यक्रम रखा गया । संकुल केंद्र लांती के शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में प्रधान पाठक दुर्वादल दीप के द्वारा बच्चों एवं पलकों को योगाभ्यास कराया गया।जिसमें सभी ने उत्सुकता से भाग लिया। अभ्यासक्रम में भारत माता की पूजा अर्चना के पश्चात सुखासन में बैठाया गया। अनुलोम - विलोम, कपालभाति,भ्रामरी, रेचक, पूरक, कुंभक, भस्त्रिका का अभ्यास कराया गया। योग के साथ-साथ तितली,शीतली, सूक्ष्म प्राणायाम  का भी अभ्यास कराया गया। आसनों में पादहस्तासन, ताड़ासन, वृक्षासन, मंडूकासन ,वीरभद्रासन, त्रिकोणासन, गोमुखासन, सिंहासन,शशकासन, हलासन,नवकासन, सूर्य नमस्कार के आसनों से परिचय कराया। योग के महत्व, लाभ पर प्रकाश डालते हुए खानपान एवं आहार पर भी विशेष ध्यान देने पर विचार व्यक्त किए। संकुल केंद्र किसड़ी के शासकीय प्राथमिक शाला एवं उच्च प्राथमिक शाला कसडोल में प्रधान पाठक क्रांति कुमार सतपथी एवं योगेश कुमार साहू के द्वारा योगाभ्यास कराया गया। जिसका लाभ गणमान्य नागरिक, पालक एवं बच्चों ने उठाया।

Post a Comment

0 Comments