बालोद न्यूज़
झमाझम बारिश से जिले के प्रमुख जलाशयों में तेजी से जलभराव हो रहा है। गोंदली जलाशय अब छलकने को आतुर है। गोंदली जलाशय में 88.15 प्रतिशत पानी भर चुका है। अब ओवरफ्लो होने में मात्र 12 प्रतिशत जल भराव की और जरूरत है। कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश से जिले के सभी जलाशयों में तेजी से जल भराव हो रहा है। उम्मीद की जा रही है की इस मानसून सीजन में जिले के सभी चार प्रमुख जलाशय छलक जाएंगे। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की बात कही है। वर्तमान में जलाशयों की स्थिति काफी बेहतर है। जिले के सभी चार प्रमुख जलाशय में 60 प्रतिशत से अधिक जल भराव हो चुका है।
MP/CG विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता दीपक देवांगन बालोद की रिपोर्ट समाचार के लिए संपर्क करे
9893140819
0 Comments