बीएसएनएल नेटवर्क 15 दिन से बंद ,उपभोक्ता परेशान
कोड़ेकुर्से ग्रामवासी 4 जी करने की मांग कर रहे हैँ।
दुर्गूकोंदल 29 जुलाई 2023 विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत कोडेकुसे में बीएसएनएल नेटवर्क आगामी 15 दिनों से बंद है कोड़ेकुर्से के कैंप मे लगे बीएसएनएल टावर की लचर सेवा से कोड़ेकुर्से के ग्रामीण परेशान है, क्षेत्र का ग्राम मुख्यालय होने से यहाँ सिग्नल हमेशा कमजोर रहता है, कोई जरुरी कॉल करने सही आवाज नहीं आता है,फोन कट हो जाता है, अंदरूनी क्षेत्र के ग्रामों के बीएसएनएल उपभोक्ता द्वारा एमरजेंसी सेवा 104 एवं 108 पर कॉल स्वास्थ्य सेवा उपचार के लिए समय पर फोन लगाने पर नेटवर्क सही नहीं होने से बात नहीं हो पाता है, ग्रामीण -अशोक रावटे, शत्रु जैन, महाजन निषाद, मनेस जैन, प्रवीण सहारे, गौतम कोटिंगला एवं सरपंच फत्तेसिह मरकाम ने कोड़ेकुर्से मे लगे हुए बीएसएनएल नेटवर्क को 4 जी करके रेंज बढ़ाने से उपभोक्ता को बीएसएनएल की सेवा का समुचित लाभ दिलाने की माँग किया है ग्रामीणों एवं जनता को बीएसएनएल नेटवर्क से परेशान होना नहीं पड़े! इस संबंध में बीएसएनएल कार्यालय भानुप्रतापपुर में उच्च अधिकारियों से संपर्क करने पर मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पाता।
0 Comments