*छतीसगढ़ के पहला हरेली त्याैहार श्रवण आमावस्या 17 जुलाई दिन सोमवार को मनाया जायेगा*
*दुर्गूकोंदल छतीसगढ़ विजन टीवी*
*हरेली का मतलब__हरियाली होता है*
जो हर साल सावन महीने के आमावस्या में मनाया जाता है, हरेली मुख्यत:खेती किसानी से जुड़ा पर्व है _छतीसगढ़ राज्य में ग्रामीण किसानों द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है
*इस दिन किसान हल और कृषि औजारों की पूजा करने के साथ बैलों की जोड़ी का सम्मान करते हुए छतीसगढ़ी व्यंजनों का भोग अर्पित करने के साथ अपनी फ़सल अच्छी हो ऐसी कामना करते है*
🌱🌱🌴🌴🌴🥦🥦🥦
*बेल के पत्ति, फुल के हार*
*जुलाई के महीना,सावन के फुहार*
*खेत के हरियाली,किसान के प्यार*
*मुबारक़ हो संगी,हरेली के त्यौहार्*
*हरियर जम्मों खेत खार धरती ला सुघराय*
*पहली तिहार छतीसगढ़ के ,हरेली सबो मनाय*
*सावन महीना तिथि आमवस,नांगर पूजे जाय*
*लामे हवे तिहार ,तंहा ले तीजा पोला बा बेटी आय*
*छतीसगढ़ीया मन के पहली तीहार के जम्मो जन ला गाड़ा गाड़ा बधाई*
*जय जोहार जय छतीसगढ़*
*छतीसगढ़ विजन टीवी दुर्गूकोंदल*
0 Comments