30 मार्च 2015 का जादुई रंग 13 जुलाई 2023 में दिखाई देगा। छत्तीसगढ़ वासियों को
कोरबा पाली छत्तीसगढ़ शशि मोहन कोशला
छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी कोरबा में कार्यपालन अभियंता (सतर्कता) संभाग द्वारा तुलसीनगर कार्यालय पर आयोजित फर्जीवाड़ा मामले में जरूरी कार्यवाही होगी, विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एक विद्युत उपभोक्ता सुनन्दा देवी केशरवानी कोरबा के द्वारा 2015 में संबंधित मामले में तत्कालीन अधिकारी के विरुद्ध की गई प्रयास का परिणाम 2023 में स्पष्ट रूप से दिखाई देती नजर आ रहा है।
आशा है कोरबा के जनता की आवाज एवं स्वयं को सजग प्रहरी समझे जाने वाले प्रेस मीडिया अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता का एक हिस्सा है। उनके द्वारा उक्त आवश्यक कार्यवाही के रंग को पूरे देश - प्रदेश में प्रसार करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। और इस बात का भी अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्तमान सरकार के कार्यालय इस वर्ष समाप्त हो रही है तो कुछ राजनैतिक पार्टी भी वैधानिक और अवैधानिक सरकारी कार्यवाही पर उक्त पेशी दिनांक के कानूनी दांव -पेंच को जानने व आसन्न विधानसभा चुनाव में भुनाना चाहेंगे
स्वर्गीय सुनंदा देवी केशरवानी को सूचना, छत्तीसगढ विद्युत वितरण कंपनी (सतर्कता) विभाग द्वारा 03 जुलाई 2023 को एक मामले में कार्यवाही के संबंध में भेजे गए प्रतिलिपि पर वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष पंचशील कौशल सेवा संस्थान द्वारा करारा जवाब दिए जाने की है संभावना।
और होगी उक्त प्रकरण में विद्युत वितरण कंपनी की ओर से आवश्यक पूछताछ। संबंधित मामले में सुनंदा देवी केशरवानी की ओर से 22 जुलाई 2022 में भी 68 पेज का साक्ष्य सहित सम्पूर्ण आवश्यक सामग्री उक्त छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी को एवं एक और मामले में 28 जून 2023 में उपभोक्ता फोरम कोरबा पर अंतिम तर्क सहित- साक्ष्य, शपथ पत्र दे दिया गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ऊंट अब किस करवट बैठता है।
0 Comments