*दुर्गुकोंडल के अंतर्गत ग्राम खुटगांव के कन्या आश्रम में बरगद का पेड़ वृक्षारोपण किया गया।*
दुर्गुकोंडल 1 जुलाई 2023 विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत खुटगांव के अंतर्गत कन्या आश्रम में पर्यावरण के दृष्टिकोण से आश्रम प्रांगण में बरगद का पौधा रोपण किया गया इस पौधा से पर्यावरण संरक्षण संवर्धन प्रबंधन और विकास के अंतर्गत यह पौधारोपण किया गया जिसमें यह पौधा छायादार भी होगा पर्यावरण प्रेमी व्यापारी संघ दुर्गुकोंडल के सदस्य मुकेश कुमार देवांगन ने बताया है कि मेरा अभियान हर साल पौधा लगाओ के संदेश देते हुए लोगों से अपील करते हैं कि पर्यावरण संवर्धन संरक्षण हेतु प्रकृति को बचाए रखने के लिए हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा हर वर्ष लगाना चाहिए यह अभियान व्यापारी संघ दुर्गुकोंडल के सदस्य मुकेश देवांगन ने लोगों से अपील करते हुए पौधा लगाने की बात कही गई साथ ही आश्रम में छात्र-छात्राओं को भी इसका प्रेरणा देते हुए वृक्षारोपण का महत्व अवगत कराया और बच्चों से भी वृक्षारोपण का महत्व बताया गया इस अवसर पर कन्या आश्रम के प्रधान पाठक श्रीमती केवरा गायकवाड़, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक श्रीमती मानबाई साहू, सावित्री ठाकुर अनीता जैन योगिता बाली देवांगन नील सिंह गायकवाड मिताली देवांगन लुविका देवांगन, धनाय नरेटी, मीना डे मंगनी सुखमोतीन एवं आश्रम के छात्राएं उपस्थित थे
0 Comments