Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: शांति भंग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

 थाना छुरिया पुलिस की कार्यवाही 

शांति भंग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही



 पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के पर्यवेक्षण में क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे सतत अभियान के तारतम्य मे आज दिनांक 19.12.2025 को छुरिया के पुराना बस स्टैंड के पास बाहर थाना एवं राज्य से आए फेरीवाले 1. ईश्वर बंजारा उर्फ़ मोटा भाया पिता कालू राम बंजारा उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम सिलारी थाना देवगांव जिला रायसेन मध्यप्रदेश 2. छत्तर सिंह बंजारा पिता विष्णु प्रसाद बंजारा उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम भूसी टेकरी थाना सुल्तानपुर जिला रायसेन मध्यप्रदेश

3.कमलेश बंजारा पिता विष्णु प्रसाद बंजारा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चिलवहा थाना सुल्तानपुर जिला रायसेन मध्यप्रदेश एवं 4. सुकनारायण पारधी पिता स्व मंगल सिंह पारधी उम्र 43 वर्ष निवासी माड़ीतराई थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के द्वारा रेडीमेड चटाई व लोहे की पलंग की बिक्री के नाम पर ग्राहकों से वाद विवाद कर शांती भंग करने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने हेतु सभी को धारा 170  बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर पृथक से धारा 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय छुरिया जिला राजनांदगांव पेश किया गया है।

अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

Post a Comment

0 Comments