Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: स्वामी आत्मानन्द स्कूल में बाल संसद का गठन एवं हाउस अलोटमेंट और नो प्लास्टिक डे का आयोजन*

 *स्वामी आत्मानन्द स्कूल में बाल संसद का गठन एवं हाउस अलोटमेंट और नो प्लास्टिक डे का आयोजन*


दुर्गुकोंडल 11 जुलाई 2023 शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दुर्गुकोंडल में बाल संसद का गठन किया गया जोकि विद्यालय की गतिविधियों में विद्यार्थियों की सहभागिता कराने व प्रत्येक चुनाव प्रणाली में बाल संसद का गठन किया गया इसमें प्रत्येक कक्षा से कक्षा नायक व उप कक्षा नायक चुना गया। और इसके साथ ही शाला नायक और उप शाला नायक भी चुना गया । शाला नायक के लिए कक्षा 12 वी से विश्राम तोप्पा उप शाला नायक सरिता सिन्हा उप शाला नायक के लिए कक्षा 11 वी से अन्नू राम और खुशबू कोमरा।

सभी कक्षाओं के नायक - नायिकाओ  एवं उप नायक - नायिकाओ के नाम कक्षा 9 वी अंग्रेजी माध्यम धैर्य पारख,  हर्षिता जैन, कक्षा 9 वी हिंदी माध्यम दिग्विजय महला, जोस्ना यादव, कक्षा 10 वी अंग्रेजी माध्यम के करण कंवर, सुप्रिया कोठारी, कक्षा 10 वी हिंदी माध्यम के भविका दुग्गा, भूपेश, कक्षा 11 वी अंग्रेजी माध्यम  विज्ञान संकाय के  देविका जाड़े, कक्षा 11 वी अंग्रेजी माध्यम वाणिज्य के आदित्य गोयल, किशन नाग, कक्षा 11 वी हिंदी माध्यम  विज्ञान संकाय के डॉली महला, अंकुश बघेल, कक्षा 11 वी हिंदी माध्यम कला संकाय के अमित नरेटि, अमिला जाड़े, कक्षा 12 वी हिंदी माध्यम विज्ञान संकाय के डिंपल उसेण्डी, उमेश मरकाम, कक्षा 12 वी हिंदी माध्यम कला संकाय के सुनेश् कुमार, शशिकला नरेटि, कक्षा 12 वी हिंदी माध्यम वाणिज्य संकाय के खुशी, शारदा, आदि l इन सभी नायको का शिक्षक शिक्षिकाओ के बीच बैठक आहूत कर विभिन्न प्रकार के समितियां बनाये गए। जिसमे अनुशासन समिति, स्वछता समिति, खेल समिति, बागवानी समिति, इको क्लब समिति, आदि समिति बनाये गए। और साथ ही कक्षा पहली से आठवी तक के बच्चों का हाउस एलोटमेंट किया गया जिसमे चार ग्रुप बनाये गए महानदी, इंद्रावती, शिवनाथ, अरपा आदि इन ग्रुपो का हेड बॉय आकाश कुमार नरेटि, और हेड गर्ल  सुनिधि देहारी को बनाया गया। और सभी छात्र- छात्राओ को सपथ दिलाया गया और साथ ही नो प्लास्टिक डे का आयोजन किया गया जिसमे छात्र- छात्राओ ने नो प्लास्टिक से संबंधित ड्राइंग बनाकर लाये और नो प्लास्टिक से संबंधित स्पीच बोले । संस्था के प्राचार्य एसडी दास ने  कहा  की प्लास्टिक का उपयोग कम करे, प्लास्टिक को इधर उधर ना फेके ना ही जलाये ताकि पर्यावरण प्रदूषित ना हो इस मौके  पर उपस्थित संस्था के प्राचार्य एस डी दास, अजय नेताम, सुख सागर कोवाची, दिलीप सेवता, गजेंद्र टँडिया, एमन धनेलिया, प्रतिमा शाहा, बगोमा चक्रवती ,प्रधान अध्यापिका श्रुति कृति पाण्डे, प्रमोद यादव, हरीश नागराज, वासु शंकर सिन्हा, पंकज निषाद, चारु चंद्र निषाद,  गीता चंद्रा, ओनम साहू, तपश्वनि दलाई, मंजु ध्रुव, देवकुमारी साहू, अभिनव कुमार, हमीद खान, बसंत टोप्पो, सुमित सरकार, संघ मित्रा नाथ, तनु नायक, डिकेश पटेल, घमेंद्र देशमुख, और छात्र - छात्राएं उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे