Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: *ग्राम अमोड़ी में 10 जुलाई को वनमहोत्सव पर्व मनाया गया*-

 *ग्राम अमोड़ी में 10 जुलाई को वनमहोत्सव पर्व मनाया गया*-

दुर्गुकोंडल 11 जुलाई 2020


 सुदूर अंचल में स्थित ग्राम अमोड़ी में -प्रा.मा० उ० माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय बालक आश्रम के छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण तथा ग्रामवासियों ने 10  जुलाई 2023 को वन महोत्सव महोत्सव के रूप में बड़े हर्ष उल्लास के साथ पौध रोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और पौधों की सुरक्षा के साथ अधिक से अधिक पौधे रोपित करने का सकल्प लिए।

पर्यावरण संरक्षण इस कार्यक्रम आयोजन का प्रस्ताव शेरसिंह आचला पर्यविद द्वारा किया गया था एवं पूर्व वन मंडल भानुप्रतापपुर और वन परिक्षेत्र अन्तागढ़ का विशेष योगदान रहा पौधा एवं बैनर उपलब्ध कराया गया था।

इस वन महोत्सव पर्व में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत जिला जज नरसिंह उसेडी जी थे, अध्यक्षा ग्राम अमोडी के पटेल धन्नुराम देहारी एवं मंच संचालन उद्बोधन मा० विद्यालय के प्राचार्य कृष्णकुमार मण्डावी जी थे, इस कार्यक्रम के सहभागी आमाकोट में पदस्थ वनपाल ओमप्रकाश यादव तथा ग्राम के पटेल गायता गामीण और उ. मा. वि.मा.वि० प्रा. विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे उनका नाम निसानुसार है' घनेश महावीर, प्रमोद साहू, मुकेश उके, प्र.अ. मि. खुल अन अनिल दर्रो लखम् उईके मनोज पुन संतोष साहू राजनाथ दर्श, आ.अधिक्षक मन बहल जैन, ग्रामी बैसे रोमसलाम धन्नुराम देहारी, धरम कल्लो शिव प्रसाद पोटाई मानाराम पोराई

शंकर जोडे आदि थे।

दिनांक 11.7.2023 सबका जीवन सुखमय और मंगलमय हो, इसी कामना के

साथ रहे।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे