*गोयल ग्रुप ने निभाया सामाजिक जन सरोकार*
दुर्गुकोंडल 12 जुलाई 2023। दुर्गुकोंदल तहसील के ग्राम हाहालद्दी में गोयल ग्रुप द्वारा लौह अयस्क खदान का संचालन किया जा रहा है। जब से जिले में गोयल ग्रुप कार्य कर रहा है तब से आज तक लगातार सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन निःस्वार्थ भाव से करते आ रहा है। इसी कड़ी में गोयल ग्रुप द्वारा मार्ग दुर्घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए कांकेर पुलिस को बैरिकेड्स प्रदान किए गए ताकि जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। जिले के पुलिस कप्तान नें गोयल ग्रुप की इस पहल को काफी सराहा तथा बैरिकेड्स को उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि ये बैरिकेड्स यातायात को नियंत्रित करने में काफी कारगर होंगे इसके लिए उन्होंने गोयल ग्रूप को पुलिस विभाग की ओर से आभार व्यक्त किया। गोयल ग्रुप के महाप्रबंधक माइनिंग डी के मोहन्ता ने बताया कि उनका संस्थान सामाजिक सरोकारों के लिए सदैव तत्पर रहता है तथा जमीनी स्तर पर इसके लिए प्रयासरत है आगे उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के साथ उनका संस्थान सदैव कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करता आ रहा है और आगे भी जरूरत के अनुसार इस तरह के जनोपकारी कार्य करता रहेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी अविनाश ठाकुर, यातायात प्रभारी गोविंद वर्मा, गोयल ग्रुप के महाप्रबंधक डी के मोहन्ता और प्रबंधक जनसंपर्क रवि तिवारी मौजूद रहे।
0 Comments