निजी कंपनी ने नवनिर्मित सड़क को पहुंचाया नुकसान लोक निर्माण विभाग मौन
कोंडागांव ---क्षेत्र में एक निजी संचार कंपनी के द्वारा केबल बिछाने के नाम पर मनमाने तरीके से सड़कों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिसमें ज्यादातर सड़कें लोक निर्माण विभाग की हैं जहां विभाग के अधिकारियों की चुप्पी से निजी संचार कंपनियों की मनमानी बढ़ती जा रही है। ग्राम कोपरा से बड़बत्तर के बीच राजस्थान प्रांत की कुछ गाड़ियां पहुंची जहां लोक निर्माण विभाग की सड़क के किनारे ही पटरी पर ताबड़तोड़ तरीके से गड्ढे खोद दिए गए जिससे सड़क के पटरी को तो नुकसान हुआ ही साथ ही नवनिर्मित सड़क का डामर भी उखाड़ दिया गया। कुछ ही समय पूर्व यहां सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हुआ था। इससे लोक निर्माण विभाग की सड़क की भी पोल खुल गई जहां वह मामूली रगड़ से डामर उखड़ने लगा है। निजी कंपनी के द्वारा मेनहोल के लिए नवनिर्मित सड़क पर खोदे जा रहे गड्ढे से जहां सड़क को क्षति पहुंच रही है वहीं राहगीरों को भी खतरा हो सकता है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सड़क खोदने से पूर्व निजी संचार कंपनी के द्वारा अनुमति नहीं लिया गया है न ही विभाग को सूचित किया गया है। दूसरी ओर निजी संचार कंपनी की गाड़ियां सड़क पर पहुंची तो नवनिर्मित सड़क की ही पोल खुल गई मामूली रगड़ खाने से ही डामर की सड़क उखड़ने लगी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सड़क कितने दिन चल पाएगी। सड़क को देखने से ही पता चल रहा है कि यहां डब्ल्यूबीएम का कार्य मे सही ढंग से रोलर नहीं चलाया गया है आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि बारिश से पूर्व सड़क को आनन-फानन में पूर्ण होना बताया गया है जबकि सड़क अभी भी अधूरा है विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार इंजीनियर एवं एसडीओ ने मिलकर अधूरे सड़क को पूर्ण होना बताकर पूरी सड़क का मूल्यांकन कर लिया साथ ही 15 जून के बाद जब डामरीकरण का काम बंद हो जाता है इससे पूर्व ही सड़क निर्माण पूर्ण करना था इसलिए अधूरे सड़क को पूर्ण बता दिया गया है। वही आनन-फानन में निर्माण के चलते यह सड़क गुणवत्ता विहीन रह गया।
पूरे मामले में लोक निर्माण विभाग की मौन सहमति दिखाई दे रही है अन्यथा नवनिर्मित सड़क को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत निजी संचार कंपनी के लोग नहीं करते। विभाग के द्वारा सड़क को गलत ढंग से खोदकर किए जा रहे कार्य पर रोक लगाने का प्रयास तक नहीं किया गया। जब मीडिया ने मामले को उजागर किया तो लोकनिर्माण विभाग केशकाल के एसडीओ ने इस संबंध में जो कुछ कहा वह भी चौंकाने वाला है एसडीओ ने बताया कि निजी संचार कंपनी के द्वारा लोक निर्माण विभाग से अनुमति नहीं लिया गया है। विभाग को सूचित तक नहीं किया गया। इसमें एक प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्ति के पुत्र का हाथ है। इसलिए विभाग के द्वारा हस्तक्षेप नहीं किया गया वहीं जब विभाग की पोल खुली तो उन्होंने आनन-फानन में पुलिस विभाग में शिकायत दर्ज करने की बात कही तो संबंधित पुलिस थाना फरसगांव में जब मामले की जानकारी ली गई तो पता चला कि थाने में भी किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई है।
विभाग से अनुमति नहीं लिया गया -एसडीओ
लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी केशकाल राजेंद्र राठौर ने बताया कि निजी संचार कंपनी के द्वारा सड़क पर खुदाई किया जा रहा है इसकी अनुमति नहीं ली गई है।अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो पाया है।
0 Comments