Ticker

6/recent/ticker-posts

Lormi: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी संघ ने लोरमी एस,डी,एम को सौंपा ज्ञापन

 लोकेशन- लोरमी प़ीतम दिवाकर 

जिला- मुंगेली

8319632738

- पांच सूत्रीय मांगों को लेकर  कर्मचारी संघ ने लोरमी एस,डी,एम को सौंपा ज्ञापन 



जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे ही   शासकीय कर्मचारियों संघों  के द्बरा मांगों की बौछार लगने लगी है इसी कड़ी में आज लोरमी छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन संयुक्त मोर्चा संघ के द्वारा  अपने 5सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए जनपद पंचायत लोरमी से महारैली निकाली  गई साथ ही रोड पर नारेबाजी कर अपनी मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया छठवें वेतनमान मांग के अनुसार जो एचआरए दिया जा रहा है उसे सातवें वेतन मांग दिए जाने के साथ ही केंद्र के द्वारा दी जाने वाली महंगाई भत्ता की मांग किया है और कर्मचारियों के द्वारा पिगवा कमेटी जो तैयार किए हैं उसे सार्वजनिक किए जाने के साथ पेंशन की मांग है एवम पूर्ण पेंशन की पात्रता जो 35 वर्ष है उसे 25 वर्ष किया जाने की मांग के साथ जो दैनिक वेतन कर्मचारियों की नियमित करण को लेकर लोरमी अनुभागीय अधिकारी पार्वती पटेल (राजस्व) को सयुक्त अधिकारी कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौंपे, वही मांग पूरा नहीं होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की बात संघ ने कही। ********************** 

Post a Comment

0 Comments