शासकीय उच्च प्राथमिक शाला बाराडोली में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
महासमुंद ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता
जिसमें विद्यालय में कार्यरत पूर्व शिक्षक श्री नारायण प्रसाद मांझी जी को विदाई सह सम्मान दी गई।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान व पूजा अर्चन कर की गई तथा छात्रों द्वारा डीजे कि धुन में थिरकते हुए रैली निकाली गयी एवं ग्राम भ्रमण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारायण प्रसाद मांझी,विशिष्ट अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी वि.खं. स्रोत केंद्र समन्वयक सतीश पटेल,सहायक वि. खं. शिक्षा अधिकारी जीतेन्द्र रावल,सरपंच ग्राम पंचायत बाराडोली एल एस दीवान रहे एवं कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक,संकुल समन्वयक सहित मेहमान एवं ग्रामीण जन तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
सभी मंचस्थ अतिथिओं का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं ग़ुलाल लगाकर किया गया।तथा बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य भी भी प्रस्तुत किया गया। सभी कक्षा के छात्र छात्रों ने मांझी सर के साथ बिताये हुए दिनों को याद किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ संकुल केंद्र के समस्त शिक्षक व अन्य एवं प्राथमिक शाला के शिक्षक,शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत के सरपंच,समिति के पूर्व अध्यक्ष,एवम सभी छात्र छात्राओं, मेहमानों के द्वारा मांझी जी को विभिन्न प्रकार के स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया, एवं गांव के हर घर में दिया जलाकर उनके पैर धोकर नारियल एवं साल श्रीफल द्वारा उनका स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर मांझी सर द्वारा संकुल केंद्र के समस्त विद्यालयों को भेंट दिया गया तथा उन्होंने अपने उदबोधन में अपनी स्मृतियों को साझा करते हुए अच्छे व बुरे लम्हो को याद किया और विद्यार्थियों में जीवन मूल्यों के विकास के महत्व को बतलाते हुए सतत प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। मांझी सर को प्राप्त उपहार कि तादाद इतनी अधिक थी कि पिकअप में सामान घर लेकर जाना पड़ा। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक ऋषि प्रधान द्वारा किया गया।
0 Comments