Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: गौ रक्षा अभियान की टीम 13 साल से दे रही निःस्वर्थ सेवा

 लोकेशन   बालोद


दिनांक 18/8/23 


गौ रक्षा अभियान की टीम  13 साल से दे रही निःस्वर्थ सेवा

 


 

 आज शाम 6 बजे  एक अज्ञात तेज रफ्तार कार  रंग सफेद कलर के  द्वारा  बालोद कृष्ण कुंज के समीप  एक बेजुबान गौ माता को बड़ी बेरहमी से ठोकर मारकर फरार हो गया। उस वाहन चालक का कोई पता नहीं चल पाया है। आस पास के लोगो ने जानकारी दी है कि ठोकर मारने से  कार का सामने का हिस्सा टूट सा गया है।  ठोकर से गौ माता चोटिल हो गई एवम  अंदरूनी चोट के कारण घायल हो गईं ।हमारे बालोद जिला से गौ रक्षा अभियान की टीम इतनी जागरूक है की  गौ सेवा के लिए  एक फोन करने पर तत्काल बताए हुए स्थान पर पहुंच  रेस्क्यू कर  गौ माता को गौशाला ले जाया जाता है। वहा गौ माता का उचित इलाज किया जाता। गौ रक्षा अभियान समूह की टीम लगभग 13 साल से लाचार बीमार एक्सिडेंट,पशु तस्करी रोकने ,गौ माता की  सेवा ,खुद के निजी खर्च से टीम के 25 सदस्य वाहन किराया एवम इलाज का खर्च उठाते  शासन प्रशासन से किसी भी प्रकार को कोई सहयोग  नही मिलता इन सेवको को कोई अनुदान या एंबुलेंस की सुविधा सरकार के तरफ से अभी तक नही मिल पाया है  सरकार बेजुबान की सेवा के लिए क्या कर रही। क्या सरकार गौ माता की सेवा करने वाले सभी भाइयों को गौ सेवा रोजगार मुहैया करा कर रोजगार प्रदान कर सकती है।  गौ रक्षा अभियान समूह की टीम को सूचना मिलने पर गौ माता के उचित इलाज के लिए गौ शाला लाया गया एवम प्राथमिक उपचार किया गया ।गौ सेवक अजय यादव , नरेंद्र जोशी,आशुतोष कौशिक , चिरंजीव कौशिक , लक्की साहू , पुष्कर देशमुख , मिथलेश , जीत यदु , सचिन यादव , अंश योगी , अमित बिसई , लुमेश साहू , हैप्पी कौशिक,अमित कौशिक,योगेश ठाकुर, छोटू ठाकुर ,बाबुल ठाकुर,आशीष साहू ,जीत परचनी,आशीष यादव का बहुत बहुत आभार गौ माता कि असीम कृपा बनी रहे।


विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता दीपक देवांगन के साथ संजय कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे