Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विभिन्न न्याय योजनाओं के तहत 2055.60 करोड़ रूपए की राशि का किया ऑनलाईन भुगतान*

 बालोद 

लोकेशन बालोद 

तारीख 20/08/23



जिला जनसम्पर्क कार्यालय बालोद


*मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विभिन्न न्याय योजनाओं के तहत 2055.60 करोड़ रूपए की राशि का किया ऑनलाईन भुगतान*


*कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा और कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा  सहित अन्य जनप्रतिनिधि  वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुए शामिल*


*मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नवीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय डौंडी का किया शुभारंभ*




बालोद  20 अगस्त 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती ‘‘सद्भावना दिवस‘‘ के अवसर पर महासमुंद के हाई स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में न्याय योजनाओं सहित अन्य योजना के हितग्राहियों किसानों, मजदूरों, ग्रामीण और पशुपालकों को 2055.60 करोड़ रूपए की राशि का ऑनलाईन भुगतान किया।   इस अवसर पर उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से  नवीन कार्यालय  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौंडी का शुभारंभ किया। 

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में पंचायत मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, नगरीय विकास विभाग मंत्री डॉ. शिव डहरिया, आदिम जाति जनजाति विकास विभाग मंत्री श्री मोहन मरकाम, राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदवी नेताम ,लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज सहित छत्तीसगढ़ शासन संसदीय सचिव, विधायक समेत अनेक जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

इसी तरह  संयुक्त जिला कार्यालय बालोद के एनआईसी कक्ष  में  आयोजित कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, संजारी बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा,  जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मिथलेश निरोटी, कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, अपर कलेक्टर श्री शशांक पांडे, उप संचालक पंचायत श्री आकाश सोनी  सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवम   जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।



मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम में ‘‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना‘‘ के हितग्राहियों को योजना की दूसरी किश्त के रूप में 1810 करोड़ रूपए का भुगतान किया। इस राशि को मिलाकर राजीव गांधी किसान न्याय योजना के 24.30 लाख किसानों को अब तक 21 हजार 912 करोड़ रूपए की इनपुट सब्सिडी का भुगतान किया जा चुका है। इस योजना के तहत  बालोद जिले के 1 लाख  43 हजार 405 किसानों को दूसरी किस्त के रूप में 89 करोड़ 63 लाख  रुपए का ऑनलाइन भुगतान किया गया। 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ‘राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ के हितग्राहियों को दूसरी किश्त के रूप में 168.63 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया। इस राशि को मिलाकर योजना के 5.6 लाख हितग्राहियों को अब तक 758.03 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। जिले के 15 हजार 591 हितग्राहियों को 4 करोड़ 67 लाख 73 हजार रूपए का ऑनलाइन भुगतान किया गया। कार्यक्रम में श्री बघेल द्वारा ‘राजीव युवा मितान क्लबों’ को 66.21 करोड़ रूपए की राशि का भी अंतरण किया गया, जिनमे राजीव युवा मितान क्लब अंतर्गत जिले में प्रथम एवं द्वितीय किस्त  के रूप में 2 करोड़  31 लाख 50 हजार की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरण  की गई। युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने के लिए राज्य में गठित किए 13 हजार 242 क्लबों को अब तक 132.48 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने इसी कड़ी में ‘गोधन न्याय योजना’ के हितग्राहियों को 9.65 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया। इस राशि को मिलाकर योजना के तहत अब तक महिला स्व-सहायता समूहों, गौठान समितियों और ग्रामीणों को 551.31 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। जिले में इस योजना के तहत  3 हजार 241  हितग्रहियों को 22 लाख 29 हजार 239  रुपए से अधिक भुगतान किया जा चुका है।  इसी प्रकार मुख्यमंत्री परब सम्मान निधि योजना’ के तहत गैर अनुसूचित क्षेत्र  ग्राम पंचायतों के लिए 6 लाख 81 हजार 750 रुपए की राशि का अंतरित किया गया ।


रिपोर्टर


विजन टीवी चैनल के लिए ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन के साथ रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे