Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: राजनांदगांवआज डोगरगढ़ से कवर्धा रेल लाइन परियोजना के संबंध में किसानों की बैठक सम्पन्न*

*राजनांदगांवआज डोगरगढ़ से कवर्धा रेल लाइन परियोजना के संबंध में किसानों की बैठक सम्पन्न* 





डोगरगढ़ से लेकर कवर्धा तक किसान  आज करेला मां भवानी मंदिर में के प्रांगण में बैठक रखा गया था जिसमें भारी संख्या में पहुंचे किसानो ने अपनी आगामी रणनीति  बनाते हुए अपने उचित मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर किसानों ने रणनीति बनाई और जब तक  किसानों को अपने उचित मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी नहीं दिए जाता तब तक  डोंगरगढ़ कटघोरा रेल लाइन में अपना भूमि नहीं देने की बात कही है जिसमें किसानों ने अपने हक की लड़ाई के लिए सोमवार को भारी संख्या में कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचेंगे किसानों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि यह परियोजना 2017-18 की है और 2016 में सर्वे  हुआ है अभी बहुत सारे किसान अपने खेतों में बोर खनन कर लिए हैं और कई किसान अपने खेतों में घर बना लिए हैं और कई किसान जालीतार  लगाकर घेरा करवा लिए हैं , किसानों का यह कहना है कि सर्वप्रथम फिर से नया सर्वे किया जाए और उचित मुआवजा बनाया जाए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिया जाए यह नीति बनाते हुए किसानों ने आगामी रणनीति तैयार की और कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए सोमवार को जाएंगे जिसमें अछोली,जटकन्हार,नागतराई ,बेलगांव,ठाकुर टोला,कोलेन्द्रा, छपारा, सिवनी कला,धुसेरा,रीवगहन,भैंसरा,कंटली,कातलवाही,बिजनापुर , सारंगपुर,घोघीडबरी, उराईडबरी ,सलगापाठ, प्रकाश पुर,जुरलाकला, टेकापार ,दपका,पेन्डरीकला, दिलीप पुर, सण्डी,दठनढार,रमडवा,हनईबन ,जगलपुर,बेलगांव गन्डई के किसान  भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे