*राजनांदगांवआज डोगरगढ़ से कवर्धा रेल लाइन परियोजना के संबंध में किसानों की बैठक सम्पन्न*
डोगरगढ़ से लेकर कवर्धा तक किसान आज करेला मां भवानी मंदिर में के प्रांगण में बैठक रखा गया था जिसमें भारी संख्या में पहुंचे किसानो ने अपनी आगामी रणनीति बनाते हुए अपने उचित मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर किसानों ने रणनीति बनाई और जब तक किसानों को अपने उचित मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी नहीं दिए जाता तब तक डोंगरगढ़ कटघोरा रेल लाइन में अपना भूमि नहीं देने की बात कही है जिसमें किसानों ने अपने हक की लड़ाई के लिए सोमवार को भारी संख्या में कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचेंगे किसानों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि यह परियोजना 2017-18 की है और 2016 में सर्वे हुआ है अभी बहुत सारे किसान अपने खेतों में बोर खनन कर लिए हैं और कई किसान अपने खेतों में घर बना लिए हैं और कई किसान जालीतार लगाकर घेरा करवा लिए हैं , किसानों का यह कहना है कि सर्वप्रथम फिर से नया सर्वे किया जाए और उचित मुआवजा बनाया जाए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिया जाए यह नीति बनाते हुए किसानों ने आगामी रणनीति तैयार की और कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए सोमवार को जाएंगे जिसमें अछोली,जटकन्हार,नागतराई ,बेलगांव,ठाकुर टोला,कोलेन्द्रा, छपारा, सिवनी कला,धुसेरा,रीवगहन,भैंसरा,कंटली,कातलवाही,बिजनापुर , सारंगपुर,घोघीडबरी, उराईडबरी ,सलगापाठ, प्रकाश पुर,जुरलाकला, टेकापार ,दपका,पेन्डरीकला, दिलीप पुर, सण्डी,दठनढार,रमडवा,हनईबन ,जगलपुर,बेलगांव गन्डई के किसान भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments