Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: जिले में फाइलेरिया रोग के उन्मूलन हेतु सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का किया जा रहा है आयोजन

 लोकेशन    बालोद 


       छत्तीसगढ़ शासन

             समाचार

जिले में फाइलेरिया रोग के उन्मूलन हेतु सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का किया जा रहा है आयोजन

बालोद, 14 अगस्त 2023



जिले में फाइलेरिया रोग के उन्मूलन हेतु सामूहिक दवा सेवन (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य फाइलेरिया रोग की गंभीरता को जन समुदाय में अधिक से अधिक प्रचारित किया जा सके। जिससे लोगों को इस गंभीर बीमारी के बारे में सही और महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकें एवं फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कर इस रोग से स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रख सके। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जे.एल. उइके ने बताया कि सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर जिले के कुल 9,24,348 लाभार्थियों को फाइलेरिया से सुरक्षित रखने के लिए फाइलेरिया रोधी दवाओं की निर्धारित खुराक खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि दवाओं का वितरण बिलकुल भी नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन दवाओं का सेवन खाली पेट नहीं करना है। इसके साथ ही 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को ये दवाये नहीं खिलाई जाएगी। 

डॉ.जे.एल. उइके ने बताया कि फाइलेरिया रोधी दवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। इन दवाओं का कोई विपरीत प्रभाव नहीं है परंतु किसी को दवा खाने के बाद उल्टी, चक्कर, खुजली या बेचैनी जैसे लक्षण होते हैं तो यह उस व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने की आशंका होती  हैं, जोकि दवाओ के सेवन उपरांत इन परजीवियों के मरने के कारण उत्पन्न होते हैं। सामान्यतः ये लक्षण स्वतः समाप्त हो जाते है परंतु ऐसी किसी भी परिस्थिति के लिए प्रशिक्षित रैपिड रिस्पॉन्स टीम तैनात है और उन्हें तुरंत उपचार के लिए बुलाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अब तक 4,34,268 लोगों द्वारा दवा का सेवन किया जा चुका है। कार्यक्रम में उपस्थित जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. पी. एल. मेरिया ने बताया कि जिले में अब तक 113 फाइलेरिया और 37 हाइड्रोसिल रोगियों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम में जिले 9,24,348 लक्षित लाभार्थियों को 1,839 स्वास्थ्य दल के माध्यम से घर-घर जाकर इन दवाओं का सेवन सुनिश्चित किया जाएगा एवं मापअप चक्र छुटे हुये लोगों को दवाई सेवन कराया जाएगा। इस अवसर पर जिले के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारी सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि और स्थानीय मीडिया सहयोगी उपस्थित थे।

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता दीपक देवांगन के साथ संजय कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे