Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: छत्तीसगढ़ विभिन्न भागों के अधिकारी कर्मचारीयों ने 11 सूत्रीय मांगों के लिए रैली निकाली

छत्तीसगढ़ विभिन्न भागों के अधिकारी कर्मचारीयों ने 11 सूत्रीय मांगों के लिए रैली निकाली 


 ब्यूरो रिपोर्ट महासमुंद 



छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन बागबाहरा के बैनर तले बागबाहरा के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने रैली निकालकर 11सूत्रीय मांगो के साथ माननीय मुख्यमंत्री छ ग शासन एवं मुख्य सचिव छ ग शासन के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा को ज्ञापन सौंपा जिसमे प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को मोदी की गारंटी अनुसार केंद्र के समान 2%महंगाई भत्ता देय तिथि से दिया जावे,प्रदेश के कर्मचारियों के लिए  की गारंटी अनुसार जुलाई 2019 से समय समय पर देय महंगाई भत्ते की एरियर्स राशि का समायोजन जी पी एफ खाते मे किया जावे, वेतन विसंगति एवं अन्य मुद्दों के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सावर्जनिक किया किया जावे, प्रदेश मे अन्य भाजपा शासन राज्यों की भांति कर्मचारियों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू किया जावे, प्रदेश मे चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान क्रमशः 8 वर्ष,16 वर्ष, 25 वर्ष, एवं 30 वर्ष सेवा पूर्ण करने उपरांत लागु किया जावे, सहायक शिक्षक पद पर नियुक्त शिक्षक एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी को तृतीय समयमान वेतनमान स्वीकृत किया जावे, प्रदेश मे अनुकम्पा नियुक्ति निश:र्त लागू करने स्थाई आदेश जारी किया जावे वर्तमान मे 10%सीलिंग समाप्त करते हुए सीधी भर्ती के समस्त पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति दिया जावे, मध्यप्रदेश की भांति छत्तीसगढ़ के शासकीय सेवकों को 300 दिवस का अर्जित अवकाश नगदीकरण दिया जावे, प्रदेश के शासकीय सेवकों को पुरानी पेंशन के लाभ हेतु एन पी एस खाते मे कटौती तिथि से सेवा गणना किया जावे, साथ ही पूर्ण पेंशन की पात्रता हेतु नीति निर्धारण किया जावे, प्रदेश के विभिन्न विभागों मे सेट अप पुनरीक्षित नहीं होने कारण अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कमी को देखते हुए सभी विभागों  मे समानता लाते हुए सेवानिवृत आयु 65 वर्ष किया जावे, प्रदेश मे कार्यरत कार्यभारित संविदा एवं दैनिक वेतन कर्मचारियों का नियमितीकरण करते हुए नियमित पदस्थापना मे नियुक्त किया जावे आदि प्रमुख मांगे शामिल है ज्ञापन सौपने के समय छ ग अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन बागबाहरा के संयोजक राजेश कौशिक, संरक्षक भैय्या राम चंद्राकर, भीमसेन चंद्राकर, सचिव शेष नारायण साहू, रुपेश तिवारी, के साथ विभिन्न विभागों से लीलाधर डडसेना, डोमन ध्रुव, आर के सिंह, कोमन चंद्राकर, टीकम चंद निषाद, केवल राम टंडन, अशोक चंद्राकर, मनोज कुमार चौधरी, दिनेश कुमार दीवान, मनोज कुमार गायकवाड़, लक्ष्मी साहू, उषा चंद्राकर, दुर्गा यादव, दीपाली वर्मा सरजू दास मानिक पूरी, डी डी मानिकपुरी, डी के सेन, शेष नारायण साहू, रामकुमार साहू, बेदलाल साहू, केशर कुमार दीवान, हीरालाल ध्रुव, दीपक कुर्रे, चतुर्भुज दीवान, मुरली मनोहर साहू, राजेश कुमार नायक, लोकेन्द्र कुमार आवड़े,चित्र सेन दीवान, अमित कुमार दीवान, भुनेश्वर तिवारी विजय शर्मा, मिलेश्वर सिन्हा, नीरज वर्मा शामिल रहे मांगे पूरी ना होने की स्थिति मे 22-8-25 को फेडरेशन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी द्वितीय चरण मे एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर काम बंद कलम बंद हड़ताल पर रहकर शासन का ध्यानाकर्षण करेंगे

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे