बालोद
लोकेशन -सिराभांठा
तारीख 21/08/23
जैन श्री संघ सिराभांठा ने मनाया पर्यूषण पर्व धूमधाम से
जिला मुख्यालय बालोद से 22 किलोमीटर दूर ग्रामीण अंचल में निवासरत सिराभांठा मैं 8 दिन तक चलने वाले पर्यूषण पर्व , जैन समाज के द्वारा स्वाध्याय राजस्थान से पधारे श्रीमती मधुबाला, कुमारी अंकिता जैन समाज के बंधुओं को लगातार प्रतिदिन पाठशाला लगाकर धर्म ज्ञान बांट रहे हैं और बच्चे उसका आनंद पूर्वक पालन कर रहे हैं जैन समाज का एक महत्वपूर्ण पर्व है जैन धर्मावलंबी भाद्रपद मास में पर्यूषण पर्व मनाते हैं श्वेतांबर संप्रदाय के पर्यूषण 8 दिन चलते है आठवें दिन जैन धर्म के लोगों का महत्वपूर्ण त्यौहार संवत्सरी महापर्व मनाया जाता है इस दिन यथाशक्ति उपवास रखा जाता है प्रतिक्रमण, सामायिक, पर्यूषण पर्व की समाप्ति पर सामूहिक क्षमा याचना पर्व मनाया जाता है स्वाध्याय कुमारी अंकिता जैन ने कहां मनुष्य जन्म मिला है सौभाग्य है धर्म ध्यान नियमित करें और अच्छा जीवन यापन करें एक दूसरे की बुराई ना करें भाईचारे से मिलजुल कर रहे अपने कमाई से कुछ अंश बचाकर अच्छे कार्यों में लगे गौ माता की रक्षा करें दान करें पुण्य कमाएं जैन संघ के अध्यक्ष तेजमल ने कहा सुबह प्रार्थना में जरूर आएं और 1 घंटे का प्रतिदिन समय निकालकर धर्म ध्यान में अपना मन लगाएं रविवार को होने वाली समता शाखा पाठशाला में सभी आएं सीखने का कोई उम्र नहीं होता चाहे बच्चे हो बूढ़े हो सबको भाग लेना चाहिए अंत में आए हुए अतिथियों का बहुत-बहुत अनुमोदन किया गया सादर जय जिनेंद्र, सभी से क्षमा याचना करते हैं
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट
0 Comments