ग्राम महेन्द्रपुर में जनजाति गौरव दिवस मनाया गया
दुर्गूकोंदल । ग्राम महेन्द्रपुर में जनजाति गौरव दिवस बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई।
इस मौके पर ग्राम प्रमुख रघुबीर जैन ने ग्रामीणों को बताया कि बिरसा मुंडा 19 वर्ष की आयु में अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन किया। जल, जंगल जमीन आदिवासी के हक के लिए लड़ाई की और इस लड़ाई में बहुत सारे आदिवासी मारे गये थे। प्राथमिक शाला महेन्द्रपुर के शिक्षक देवाराम कोठारे ने पेशा कानून, व वन अधिकार के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने शपथ भी दिलाई । इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पीलम नरेटी, पंचायत सचिव छूनूलाल, रोजगार सचिव भरत निषाद,शन्नू नरेटी ,रमसू नरेटी, दिनेश जैन, सुरेश जैन,मेहत्तर जैन,कृष्णा जैन, नरसिंह उयके, राजेन्द्र उयके, झाडू जैन, सगरो सलाम, बिन्दा सलाम, मीना उयके, नर्मिला सलाम आदि उपस्थित थे।
0 Comments