लोकेशन बालोद आमापारा
दिनांक 19/8/23
महामारी से बचाव के लिए महिलाओं किशोरी बालिकाओं के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान ।
बालोद आमापारा में चेरेटेबल ट्रस्ट द्वारा महिलाओ किशोरी बालिकाओं को महामारी से बचाने के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान।
भविष्य में महिलाओं को हो रही परेशानियों को देखते हुए।शनिवार को बालोद के आमापारा में (IIF) cheretable Trust जिसमें जिले के जोनर (करका सर) , (रेनू मैडम ) एवम ब्लॉक से( दिशा मैडम ) द्वारा मितानिनों की मदद से महिलाओं एवम किशोरी बालिकाओं को महामारी से होने वाली गंभीर परेशानियों से बचने के लिए मुहिम चलाया जा रहा। साथ ही संक्रमण से बचने के लिए कपड़े का इस्तेमाल न करते हुए। पैड का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही। साथ ही बालिकाओं को पैड के उपयोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
खान पान में पौष्टिक आहार की कमी
ग्रामीण अंचल की महिलाओं और बालिकाओं में पौष्टिक आहार एवं खान-पान के प्रति जागरूकता की कमी देखी गई है। जो महिलाओं एवम बालिकाओं की कमजोरी का कारण बना हुआ है। जो ब्लड की कमी जैसे परेसानियो के साथ बहुत सी गंभीर परेसानियो को जन्म देता है ।
परेशानियों से बचने एवम बचाव के लिए बहुत सी महिलाएं एवम किशोरी बालिकाएं भी शामिल हुए। जिन्होंने इस जागरूक अभियान को समझा एवम इस अच्छे पहल का समर्थन किया।
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता दीपक देवांगन के साथ संजय कुमार की रिपोर्ट।
0 Comments