बालोद
लोकेशन सियनमरा
तारीख 15/08/23
ग्राम पंचायत, मिडिल स्कूल प्राथमिक शाला में झंडारोहण किया गया
गुंडरदेही विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सियनमरा, मिडिल स्कूल प्राथमिक शाला में 76 वर्ष अमृत उत्सव के रूप में हर्ष उल्लास के साथ झंडारोहण किया गया ग्राम पंचायत सरपंच ओम प्रकाश यादव ने कहा 2 साल कोरोना काल के समय शासन के द्वारा प्रोटोकॉल जारी किया जाता था परंतु इस वर्ष किसी भी प्रकार की यह समस्या नहीं है जिससे स्कूलों में उत्साह का वातावरण के साथ भाषण कविता सांस्कृतिक कार्यक्रम से मन से सजा हुआ आकर्षण का केंद्र रहा है सुबह 7:30 बजे प्रभात फेरी गली भ्रमण कर विद्यालय परिसर पहुंची मुख्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की पहले चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई पश्चात अतिथियों का स्वागत सत्कार शाला प्रबंधन की ओर से की गई एवं 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई इस अवसर पर ग्राम के प्रथम नागरिक सरपंच ओम प्रकाश यादव, प्रधान पाठक
जियोर्धन साहू प्राथमिक शाला की प्रधान पाठिका रेणु जांगड़े व समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं महिपाल यज्ञदत्त रामटेके गोपेश्वर साहू मोहनलाल सिंह ग्लोरिया पन्ना एवं शाला परिवार ने मिलकर 15 अगस्त बड़े हर्षोल्लाह से मनाया शासकीय प्राथमिक शाला , सियनमरा शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सत्य प्रकाश साहू सुखलाल सलाम रामचरण साहू के द्वारा 15 अगस्त में मिष्ठान बूंदी सेव वितरण किया गया
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट
0 Comments