Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: दंतैल हांथी ने एक हफ्ते तक कांकेर जिले के कई इलाकों में मचाई दहशत*

 *दंतैल हांथी ने एक हफ्ते तक कांकेर जिले के कई इलाकों में मचाई दहशत*




दुर्गूकोंदल | कांकेर जिले में एक हफ्ते से कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल ब्लॉक और अंतागढ़ ब्लॉक के कई इलाकों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, वन विभाग के द्वारा लगातार निगरानी बनाये रखने के बावजूद दंतेल हांथी वन अमले को चकमा देते हुए कई जगहों में ग्रामीण इलाके में घुसकर घरों को तोड़कर धान और महुआ को खाया, विदित हो कि महाराष्ट्र के जंगलो से होते हुए मोहला मानपुर जिले के बसेली चाहपाल तरफ से होते हुए 15 जुलाई को लोहत्तर जाड़ेकूर्से के जंगलो से कांकेर जिले में प्रवेश किया और सोनादई पहाड़ी को पार कर मोनेट माइंस दौड़दे दुर्गूकोंदल में दोपहर में देखा गया उसके पश्चात अंतागढ़ ब्लॉक के कई इलाकों में 04 दिन तक विचरण करके नाहकसा हीमोडा, घूमसीमुंडा और चर्रेमर्रे घाटी के पास ग्रामीण के सायकल को तोड़ दिया फिर सरण्डी तरफ शनिवार को उपस्थिति दर्ज कराई और रात्रि में अंतागढ़ शहर के बिचो बीच होते हुए मासबरस के जंगलो में विश्राम किया फिर रविवार सुबह कोकड़े होते हुए दुर्गूकोंदल ब्लॉक के डांगरा हिंगनपूरी, आमागढ़ के मार्ग से बोदेली और पंडगाल के जंगलो विश्राम किया उसी शाम 05 बजे के करीबन पंडगाल के दो घरों को तोड़कर धान को खाया और रात्रि 11 बजे SH06 भानुप्रतापपुर से मानपुर मार्ग पर सोनादई मोड़ के पास रूद्रप्रताप दुग्गा ने देखकर वन विभाग की अमले को सूचित किया सुचना मिलते ही तुरंत वन विभाग कि टीम SH06 मोड़ के पास अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और लोगों को शांति पूर्व हांथी को आगे बढ़ने के लिए कहा गया और सिलपट में धान की गंध पाकर सुकदेव पिता बुधराम दुग्गा के घर को छति ग्रस्त करते हुए लोहत्तर थाना के पीछे से लोहत्तर बस्ती के बीच से पिरचोड़ हेपुरकसा होते हुए कांकेर जिले से बाहर निकलकर सोमवार सुबह पुनः बसेली के पास उपस्थित होने की सुचना प्राप्त हुआ | लोहत्तर क्षेत्र में हांथी कि उपस्थिति मिलते ही क्षेत्रीय जनपद सदस्य विकास राजु नायक ने भी वन विभाग के टीम के साथ लोगों को हांथी को न छेड़ने की अपील की और सुरक्षित जगहों में जाने के लिए कहा इस पुरे घटना के दौरान दुर्गूकोंदल वन परिक्षेत्र और लोहतर क्षेत्र के वन विभाग सभी अधिकारी की उपस्थिति रही| साथ ही सुबह पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना प्रदान किये और साथ ही जनपद सदस्य ने सबंधित अधिकारियों को हांथी द्वारा किये गये नुकसान की भरपाई के लिए पंचनामा बनाकर जल्द से जल्दी कार्यवाही कर मुआवजा दिलाने की बात कही इस दौरान ग्राम के ग्रामीणजन राहुल राय, मुकेश गावड़े नीरज कोश्मा सहित ग्राम वासी भी उपस्थित रहे |

Post a Comment

0 Comments