Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: लोक जनशक्ति पार्टी( रामविलास) जिला बालोद तोमन लाल साहू

 बालोद

लोकेशन गुंडरदेही 

तारीख 22/08/23


लोक जनशक्ति पार्टी( रामविलास) जिला बालोद तोमन लाल साहू




 छत्तीसगढ़ जिला बालोद विधानसभा क्षेत्र गुण्डरदेही तहसील साहू समाज भवन गुंदरदेही में जिला कार्यकारिणी परिचय सम्मेलन एवम विधानसभा चुनाव पर चर्चा जिसे बालोद जिलाध्यक्ष बुधराम साहू द्वारा रखा गया था जिसमें मुख्यतिथि प्रदेश अध्यक्ष मान शरत पांडेय जी लोजपा रा विशेष अतिथि तोमन लाल साहू प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ हेमा वर्मा जी, प्रदेश महासचिव मुकेश वर्मा जी कार्यक्रम की शुरूवात में सर्वप्रथम लोजपा संस्थापक पदमविभूषण स्वर्गी रामविलास पासवान जी के तेल चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, उपरांत जिलाध्यक्ष बुधराम साहू व जिला कार्यकारणी द्वारा सभी अतिथियों का साल एवम श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया , उद्बोधन में सर्वप्रथम लोजपा युवा नेता तोमन लाल साहू ने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के संबंध में जानकारी दी साथ ही सभी कार्यकर्ता को जनहित के कार्य करने व केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रहे योजनाओं को लोगो तक पहुंचाने की बात कही , प्रदेश महासचिव मुकेश वर्मा द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवार को मार्गदर्शन दिया गया, साथ ही मुख्य अतिथि मान शरत पांडेय जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मान चिराग पासवान जी द्वारा दिए गए निर्देशों के विषय में संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता व विधानसभा प्रत्याशियों को जानकारी दी साथ ही बालोद जिला अन्तर्गत सभी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाने की घोषणा की कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्री मति हेमा वर्मा, प्रदेश महासचिव श्री मति विजय लक्ष्मी साहू द्वारा सभी कार्यकर्ता को जनहित के मुद्दों को लेकर कार्यकारने की बात कही , उक्त बैठक में प्रदेश सचिव संतोष  पाठक जी, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ संतोष शर्मा, रायपुर जिलाध्यक्ष समिमखान, दुर्ग जिला अध्यक्ष मनोज कुमार साहू, बालोद जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्री मति प्रीति साहू,  जोहन लाल, नोहर लाल महिपाल, बाली कुमार साहू, कुलेश्वर साहू, यशवंत कुमार मंडल, मुकुंदी राम साहू , नुनेश्वरी निषाद (ब्लाक अध्यक्ष) , पुष्पलता ठाकुर ब्लाक अध्यक्ष गुंदरदेही, भेन बाई साहू, वेंकट कुमार ठाकुर, देवनारायण साहू, खेमन ठाकुर , रिखी राम साहू, मीनू कुमार साहू, मीरा , पीतांबर निर्मलकर, भोजरानू साहू , कुम नेताम, आदि कार्यकर्ता अधिक संख्या में उपस्थित हुए।


रिपोर्टर

विजन टीवी चैनल संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments