*शिवतराई के बैगाओं को मंडी अध्यक्ष ने बांटा टॉर्च*
*जंगल किनारे रहने वालों को मिल रही सौगात*
*फ़सल कि रखवाली के लिए महत्वपूर्ण हैं छाता और टॉर्च*
Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना.....
राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैगा परिवार के लिए मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला के द्वारा छाता और टॉर्च का वितरण कोटा विधानसभा के ग्रामो मे किया जा रहा है
इसी कड़ी मे कोटा अचानक मार टाइगर रिसर्व एरिया मे बसे शिवतराई गांव के बैगा जनजाति के लोगों को बारिश और अँधेरे से बचने के लिए टॉर्च का वितरण किया गया
मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि जंगल मे निवास करने वाले बैगा जनजाति के लोगोँ को कांग्रेस सरकार ने उनकी वनभूमि का पट्टा प्रदान कर मालिकाना हक प्रदान किया है जिसमे वो किसान खेती कर अपना धान का फ़सल भी धान केंद्रों तक बेचने जाते हैँ जिसके फ्लस्वरूप बैगा किसानों कि आर्थिक स्थिति सुधरी है अभी सभी किसान खेती मे व्यस्त हैँ उन्हें खेत मे आने जाने और रखवाली करने के लिए छाता और टॉर्च कि आवश्यकता पड़ती है जिसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है
मंडी अध्यक्ष के इस प्रयास का सभी बैगा पुरुष एवं महिलाओ ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया
इस अवसर पर सरपंच दाऊ सिँह मरावी, इतवारी राज, विजय मेश्राम, लक्ष्मण बैगा, शाखाराम बैगा, विनोद बैगा, मंगलिन बाई, मंडी सदस्य लाला निर्मलकर, हैप्पी गुप्ता, संजय सोंधिया आदि उपस्थित रहे।
0 Comments