*क्षेत्र का विकास मेरी जिम्मेदारी जनपद सदस्य प्रभात कुमार पाण्डेय, शासन की योजनाओं का लाभ समाज के हर तबके तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता*
Cgvtv
संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना.....
बेलगहना.... चुनाव के समय हर प्रत्याशी अपने अपने तरीके से क्षेत्र की जनता को लुभाने का प्रयास करता है ताकि उनका कीमती वोट हासिल कर सके. और चुनाव के बाद अपने वादों को भूलना आम बात हो गई है लेकिन कोटा जनपद पंचायत क्षेत्र में एक ऐसा जनपद सदस्य है जिसने अपने चुनावी वादों को शत प्रतिशत पूरा करने का प्रयास किया है जी हाँ हम बात कर रहे हैं प्रभात कुमार पाण्डेय जनपद सदस्य बेलगहना की।जिनके द्वारा कराये विकास कार्यों की पूरी सूची भी बाद में प्रकाशित की जाएगी, विकास के क्रम में इंदिराआवास मोहल्ला, पुलिया पारा में वर्तमान में पानी की टंकी लग रही है करहि कछार पंचायत क्षेत्र में 16 पानी टंकियों का निर्माण किया जाना है वहीं सत्तीबहरा पंचायत क्षेत्र में 16 पानी टंकियों का निर्माण होना है कुल मिलाकर हैंड पंप और पानी टंकी को ही लें तो जनपद क्षेत्र में लगभग पानी की समस्या का निपटान अंतिम चरण में है क्षेत्र को ऐसे ही कर्मठ व्यक्तित्व की आवश्यकता है। जनपद सदस्य से जनपद क्षेत्र बेलगहना के संबंध में चर्चा की गई उन्होने कहा क्षेत्र में शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता। क्षेत्र के विकास के लिए किया गया मेरा कार्य अभी चुटकी भर ही है क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में सड़क की गंभीर समस्या है और भी समस्याएं हैं जिसके लिए मै प्रयासरत हूं।
0 Comments